20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार-बार के पावर कट पर लगा ब्रेक, अब दिन-रात में सिर्फ दो बार लिया जायेगा शटडाउन

अब फॉल्ट होने पर तय समय पर ही शटडाउन लेकर मरम्मत की जायेगी. सभी सहायक व कनीय विद्युत अभियंताओं की सबस्टेशनों में लगी ड्यूटी.शाम 7:00 से रात 11:00 बजे तक अपने क्षेत्र से जुड़ी आपूर्ति की निगरानी करेंगे

रांची.

भीषण गर्मी में बिजली की अनियमित कटौती से राजधानी के लोग परेशान हैं. शहर के सभी छह डिविजन से जुड़े इलाकों में इन दिनों बिजली संकट बरकरार है. हालांकि, इस भीषण गर्मी में बार-बार शटडाउन लिये जाने के कारण उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी पर अब ब्रेक लग गया है. अब केवल सुबह में एक बार और रात में एक बार निर्धारित समय पर बिजली काट कर फॉल्ट की मरम्मत की जायेगी.

वहीं, पीक ऑवर में शाम 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक सबस्टेशनों में अधिकारियों की तैनाती की गयी है. अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं, फ्यूज कॉल और बार-बार की जानेवाली मरम्मत पर भी रोक लगा दी गयी है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने बुधवार को ही इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद बिजली वितरण निगम हरकत में आया. अधिकारियों के साथ वार्ता कर न्यूनतम पावर कट के निर्देश दिये गये.

ग्रामीण इलाकों में 48 घंटे में बदले जायेंगे ट्रांसफाॅर्मर

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल डोरंडा, कोकर, न्यू कैपिटल, रांची सेंट्रल, रांची पूर्वी और रांची पश्चिमी के विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है. वहीं, शहर में खराब होने वाले ट्रांसफाॅर्मरों को छह घंटे के अंदर और ग्रामीण इलाकों में खराब होने वाले ट्रांसफाॅर्मरों को 48 घंटे के अंदर बदलने के निर्देश दिये गये हैं.

अत्यधिक लोड वाले इलाकों की होगी पहचान

भीषण गर्मी और लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफाॅर्मरों के फ्यूज उड़ने के साथ ही एलटी केबल के शाॅर्ट सर्किट होने की घटना में वृद्धि हुई है. इसके समाधान के लिए केबल की दूरी कम करने, मोहल्लों में बिजली उपकरणों पर लोड का आकलन करने, लोड के कारण बार-बार फ्यूज उड़ने की समस्या पर ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया गया है.

बिजली काटने के लिए वरीय अधिकारियों से मंजूरी अनिवार्य

जेबीवीएनएल के अनुसार, अगर कहीं फॉल्ट होता है, तो तय समय के दौरान ही बड़े इलाके की बिजली काटी जा सकेगी. इसके लिए वरीय अधिकारियों से मंजूरी लेनी होगी. इलाके में बार-बार लाइन ट्रिपिंग की समस्या और फीडर से जुड़े मोहल्लों में बिजली नहीं काटने के निर्देश दिये गये हैं.

शटडाउन का समय :

सुबह में 9:00-9:15 बजे तक और रात में 10:00-10:15 बजे तक.

बोले अधिकारी

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए इलाके में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है. हाल के दिनों में तकनीकी कर्मी मनमाने तरीके से बिजली काट रहे थे. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी. भीषण गर्मी को देखते हुए किसी भी स्थिति में बार-बार शटडाउन नहीं देने का आदेश जारी कर दिया गया है.

प्रभात कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, जेबीवीएनएल, आपूर्ति क्षेत्र रांचीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें