रांची : बॉयलर मुर्गा 170 से 180 रु किलो की दर से बिक रहा है. वहीं देसी मुर्गा की कीमत 400 से 450 रु किलो हो गयी है. शनिवार को थोक मंडी में बड़ा बॉयलर मुर्गा 148 रु किलो, मध्यम आकार का 152 रु किलो तथा छोटा मुर्गा 160 रु प्रति किलो की दर से बिका.
थोक व्यापारियों के अनुसार मुर्गा पालकों ने कोरोना में हुए घाटे के कारण मुर्गा पालन में रुचि नहीं ली. इधर आपूर्ति कम होने तथा मांग बढ़ने से मुर्गा महंगा हो गया है. इन दिनों बॉयलर मुर्गा बंगाल से आ रहा है. बंगाल में कीमत में आई तेजी से झारखंड में भी कीमत बढ़ गयी है.
स्थानीय व्यवसायी ने कहा कि मुर्गा कभी इतना महंगा नहीं हुआ था. कुछ दिनों बाद कीमत में गिरावट की संभावना है.मटन 700 से 800 रु किलोमुर्गा के साथ बकरे के मीट (मटन) की कीमत भी बढ़ गयी है. मटन 700 से 800 रु किलो के भाव बिक रहा है.
जबकि सामान्य दिनों में इसकी कीमत 500 से 600 रु किलो होती है. व्यापारियों के अनुसार स्थानीय हॉट बाजारों में खस्सी की उपलब्धता नहीं होने के कारण कीमत में इजाफा हुआ है. विक्रेता ने कहा कि हाट बाजार खुलने के बाद कीमत में गिरावट आयेगी.