रांची (वरीय संवाददाता). मारवाड़ी कॉलेज के वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 मई से शुरू हो चुकी है. वहीं अब आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर आठ जून कर दी गयी है. वोकेशनल कोर्स में बीकॉम इन बिजनेस एडमिस्ट्रेशन, बीएससी इन सीए, आइटी, सीएस, सीएनडी बॉयोटेक, बीए इन एफडी, फिल्म मेकिंग व अमानत शामिल हैं. इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. वहीं डीपीएफएम, बीए एफडी और बीएससी सीएनडी में विद्यार्थी सीधे नामांकन ले सकते हैं.
इग्नू में मानसिक स्वास्थ्य में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू
रांची. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में मानसिक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएमएच) कोर्स शुरू किया जा रहा है. यह कोर्स विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मजबूत आधार प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभाकांत मोहंती ने बताया कि जुलाई और जनवरी सत्र में नामांकन के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा. कोर्स शुल्क नौ हजार रुपये व पंजीकरण शुल्क 300 रुपये निर्धारित है. इस कोर्स में नामांकन लेने की पात्रता मनोविज्ञान, सामाजिक कार्य या नर्सिंग में मास्टर डिग्री, मेडिकल स्नातक (एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, सिद्द, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा या डेंटल सर्जरी में स्नातक होगी. इस कोर्स के तहत विद्यार्थियों को क्षमता निर्माण, समुदाय की मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से संबोधित करने के लिए मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य देखभाल में पेशेवरों को प्रशिक्षित करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है