झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में अब घर बैठे कर सकेंगे 10वीं व 12वीं की पढ़ाई
अब घर बैठे विद्यार्थी 10वीं व 12वीं की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी ने प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट लांच किया.
रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी से अब घर बैठे विद्यार्थी 10वीं व 12वीं की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी ने बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट लांच किया. यह कोर्स इंटरनेशनल काउंसिल फॉर वर्चुअल एडुकेशन नयी दिल्ली (अंतरराष्ट्रीय आभासी शिक्षा परिषद) के सहयोग से चलाया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया इस माह के अंत से शुरू हो जायेगी. शुल्क की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है, लेकिन प्रति वर्ष लगभग 5000 रुपये शुल्क रहने की संभावना है. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टीएन साहु व रजिस्ट्रार प्रो घनश्याम सिंह तथा परिषद के फाउंडर डॉ शबाब आलम ने पत्रकारों को बताया कि प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स (12वीं) में प्रवेश के लिए योग्यता 10वीं पास अथवा उम्रसीमा 16 वर्ष होनी चाहिए. जबकि दसवीं के लिए नौवीं पास तथा आयु सीमा 14 वर्ष है. कुलपति ने बताया कि सभी कोर्स वर्चुअल शिक्षा पद्धति (ऑनलाइन) आधारित हैं. इस कोर्स में प्रवेश के लिए वैसे सभी लोग भी पात्र हैं, जो प्रोन्नति के लिए किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन में कार्यरत हों. कोर्स में प्रवेश के लिए वैसे विद्यार्थी भी मान्य हैं, जिन्होंने इस वर्ष किसी अन्य बोर्ड में परीक्षाएं दी तथा अनुत्तीर्ण हो गये हों. इससे संबंधित विद्यार्थी अपना साल बचा पायेंगे. बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत देश का कोई भी छात्र देश के किसी भी राज्य में प्रवेश के लिए स्वतंत्र होता है. इसलिए देश के सभी राज्यों व पड़ोसी राज्यों के छात्र भी इस वर्चुअल शिक्षा पद्धति का लाभ उठा सकते हैं. रजिस्ट्रार प्रो सिंह ने बताया कि विवि एनआइओएस बोर्ड की तर्ज पर अपनी परीक्षा कैलेंडर, एकेडमिक कैलेंडर/सत्र की मांग के आधार पर कार्य करेगा. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वित्त पदाधिकारी डॉ वरुण मंडल, को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रेम सागर केशरी, विकास मौर्या, डॉ मनोज अगरिया, काउंसिल के कंट्री हेड एल मुथुवेलराज राजसेकर, वाइस प्रेसीडेंट अजय साहु, महासचिव आचार्य महेंद्र पारीक, सचिव नवनीत त्यागी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है