Loading election data...

झारखंड: न्यूक्लियस मॉल की जमीन भी ईडी की जांच के दायरे में, विष्णु अग्रवाल ने खरीदी ज्यादातर विवादित जमीन

ईडी ने जमीन की खरीद बिक्री की जांच के दौरान यह पाया कि विष्णु अग्रवाल ने ज्यादातर विवादित जमीन ही खरीदी है. चेशायर होम रोड में विष्णु अग्रवाल द्वारा खरीदी गयी जमीन की जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है. दस्तावेज में जालसाजी कर इस जमीन की खरीद-बिक्री हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2023 6:09 AM
an image

रांची: व्यापारी विष्णु अग्रवाल ने अब तक प्रवर्तन निदेशालय को जमीन से संबंधित मांगे गये पूरे दस्तावेज नहीं सौंपे हैं. ईडी ने उन्हें 21 जून को अपने साथ जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज लाने का निर्देश दिया है. ईडी ने सेना की जमीन के अलावा नामकुम स्थित जमीन, सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल की जमीन और अपने या पारिवारिक सदस्यों के नाम खरीदी गयी सभी जमीन से संबंधित दस्तावेज लाने का निर्देश विष्णु अग्रवाल को दिया है. ईडी ने जांच के दौरान न्यूक्लियस मॉल की जमीन व नामकुम अंचल के पुगड़ू में खरीदी गयी जमीन में भी गड़बड़ी की आशंका जतायी है.

विष्णु अग्रवाल ने ज्यादातर विवादित जमीन ही खरीदी

ईडी ने जमीन की खरीद बिक्री की जांच के दौरान यह पाया कि विष्णु अग्रवाल ने ज्यादातर विवादित जमीन ही खरीदी है. चेशायर होम रोड में विष्णु अग्रवाल द्वारा खरीदी गयी जमीन की जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है. दस्तावेज में जालसाजी कर इस जमीन की खरीद-बिक्री हुई है. इस जमीन की खरीद बिक्री में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. प्रेम प्रकाश फिलहाल मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद है. चेशायर होम रोड स्थित जमीन की जांच में मिले तथ्यों और छविरंजन के साथ उनके संबंधों को देखते हुए विष्णु अग्रवाल द्वारा खरीदी गयी सभी जमीन में गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है.

Also Read: सेना जमीन घोटाला मामला : ED ने विष्णु अग्रवाल को भेजा समन, 21 जून को पेश होने का आदेश

विष्णु अग्रवाल ने छवि रंजन को करायी थी गोवा की सैर

विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर छापामारी के बाद ईडी ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया था. मोबाइल में दर्ज ब्योरे की जांच में यह पाया गया कि उन्होंने अपने खर्चे पर छवि रंजन को गोवा की सैर करायी थी. इडी फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री करनेवालों की मदद करने और नाजायज तरीके से पैसा कमाने के आरोप में छवि रंजन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

Exit mobile version