आंकड़ा हजार पार, दो माह में मिले थे 521 मामले, नौ दिन में हो गये दोगुने

झारखंड में शनिवार को 90 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना का आंकड़ा हजार पार कर गया है. शनिवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1028 हो गयी है. पिछले सात दिनों में आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. 29 मई को जहां राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 521 मामले थे, वहीं नौ दिनों में यह बढ़कर 1028 हो गया. राज्य में पहला कोराना संक्रमण का मामला 31 मार्च को मिला था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2020 12:03 AM

रांची : झारखंड में शनिवार को 90 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना का आंकड़ा हजार पार कर गया है. शनिवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1028 हो गयी है. पिछले सात दिनों में अांकड़ा तेजी से बढ़ा है. 29 मई को जहां राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 521 मामले थे, वहीं नौ दिनों में यह बढ़कर 1028 हो गया. राज्य में पहला कोराना संक्रमण का मामला 31 मार्च को मिला था.

एक मई के बाद से प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा . 30 अप्रैल को राज्य में कुल 110 केस थे, जो 10 मई को बढ़कर 157 हो गया. 20 मई तक बढ़कर 281 हो गया. एक मई को जहां कोरोना के दोगुना होने की दर 28 दिन थी, वहीं अब यह घटकर 8.85 दिन हो गया है. यानी हर आठवें दिन के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो जा रही है.

संक्रमितों में अधिसंख्य हैं प्रवासी

शनिवार को झारखंड में 90 संक्रमित मिले हैं. इसमें सिमडेगा में 34, रामगढ़ में 21,प. सिंहभूम में पांच,जमशेदपुर में छह,गुमला में दस, रांची में तीन (एक बिहार),हजारीबाग में तीन, लातेहार में तीन, पलामू में दो, सरायकेला, लोहरदगा व खंटी में एक-एक संक्रमित मिले. बताया कि सिमडेगा में मिले 34 संक्रमितों में सभी प्रवासी हैं. सभी कोरेंटिन में थे. रामगढ़ में मिले 21 संक्रमित भी प्रवासी बताये जा रहे हैं. गुमला में मिले सात संक्रमितों में दो बसिया, दो कामडारा और तीन गुमला प्रखंड के हैं. सभी प्रवासी हैं. हजारीबाग में मिले तीन संक्रमितों में एक कटकमसांडी और दो चुरचू के हैं. तीनों कोरेंटिन में थे.

रामगढ़ में मरीज स्वस्थ होकर घर चला गया तब आयी पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सैंपल लंबित रहने की वजह से रामगढ़ में जिन पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है, वे स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को रामगढ़ में 21 पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं रामगढ़ के डीसी ने कहा है कि रांची से रामगढ़ में 21 पॉजिटिव मिलने की बात कही जा रही है. पांच केस ऐसे हैं जिनका सैंपल बहुत पहले भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आयी है. रिजल्ट में विलंब की वजह से मरीजों की रिसैंपलिग की गयी. जिसमें वे निगेटिव आये. गोला के इन पांच मरीज को पहले ही डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है और ये होम कोरेंटिन में है. शनिवार को मिले पॉजिटिव रिपोर्ट पुराने सैंपल के हैं.

रांची में मिले चार संक्रमित

रांची शहर में शनिवार को चार संक्रमित मिले हैं. इसमें एक युवती रातू रोड में रहती है. इसका कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. दूसरी संक्रमित महिला बजरा की है, जो मेदांता अस्पताल में नर्स है. तीसरा संक्रमित रेल का लोको पायलट है, जो धुर्वा पटेल फील्ड के समीप रहता है. चौथी संक्रमित महिला हिल व्यू (बरियातू) अस्पताल में भर्ती है. यह बिहार की रहनेवाली बतायी जा रही है. इस कारण इसे रांची में मिले पॉजिटिव केस में दर्ज नहीं किया गया है.

2944 सैंपल की गयी जांच

शनिवार को कुल 2944 सैंपल की जांच की गयी है. वहीं राज्यभर में अबतक 94043 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 84444 सैंपल की जांच हो चुकी है. अभी 9599 सैंपल बैकलॉग में है. शनिवार को 63 मरीज हुए स्वस्थ शनिवार को 63 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसमें धनबाद से 41, पूर्वी सिंहभूम से चार,गिरिडीह से तीन,खूंटी से दो,पलामू से एक, सरायकेला से चार, सिमडेगा से पांच और प. सिंहभूम से तीन हैं. राज्य में इस समय कुल एक्टिव केस 548 है.

झारखंड में ऐसे बढ़ा मामला

दिनांक केस की संख्या

  • 31 मार्च 10

  • 27 अप्रैल 103

  • 14 मई 203

  • 21 मई 303

  • 25 मई 405

  • 29 मई 521

  • 31 मई 610

  • दो जून 721

  • चार जून 827

  • पांच जून 922

  • सात जून 1028

कहां-कितने एक्टिव केस

  • रांची-20

  • बोकारो-04

  • हजारीबाग-64

  • धनबाद-19

  • गिरिडीह-00

  • सिमडेगा-78

  • कोडरमा-28

  • गढ़वा-20

  • पलामू-11

  • पू. सिंहभूम-137

  • लातेहार-16

  • लोहरदगा-05

  • रामगढ़-67

  • प. सिंहभूम-15

  • गुमला-33

  • सरायकेला-16

  • पाकुड़-02

  • खूंटी-07

  • साहिबगंज-03

Next Article

Exit mobile version