Jharkhand Coronavirus: कोरोना से निबटने के लिए पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 5 लाख 51 हजार रुपये
कोरोना संक्रमितों (coronavirus In jharkhand) की संख्या राज्य में बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid-19 new cases) के 53 नये मामले आये हैं. वहीं आज 46 नये मामले सामने आये हैं. अब राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 827 हो गयी है. अब तक कोरोना संक्रमण से राज्य में 321 लोग ठीक हो चुके हैं. बुधवार को सरायकेला से 13, जमशेदपुर से 12, सिमडेगा (Coronavirus in Simdega) से 8, पलामू (Coronavirus Palamu) से 6, रामगढ़ (coronavirs Ramgarh) से 5, लातेहार से 3 और रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग एवं कोडरमा से एक- एक कोरोना संक्रमित मिले हैं. रांची के रिम्स (RIMS) में बुधवार को 791 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 784 सैंपल निगेटिव पाये गये, वहीं 7 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…
मुख्य बातें
कोरोना संक्रमितों (coronavirus In jharkhand) की संख्या राज्य में बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid-19 new cases) के 53 नये मामले आये हैं. वहीं आज 46 नये मामले सामने आये हैं. अब राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 827 हो गयी है. अब तक कोरोना संक्रमण से राज्य में 321 लोग ठीक हो चुके हैं. बुधवार को सरायकेला से 13, जमशेदपुर से 12, सिमडेगा (Coronavirus in Simdega) से 8, पलामू (Coronavirus Palamu) से 6, रामगढ़ (coronavirs Ramgarh) से 5, लातेहार से 3 और रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग एवं कोडरमा से एक- एक कोरोना संक्रमित मिले हैं. रांची के रिम्स (RIMS) में बुधवार को 791 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 784 सैंपल निगेटिव पाये गये, वहीं 7 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…
लाइव अपडेट
कोरोना से निबटने के लिए पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 5 लाख 51 हजार रुपये
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख 51 हजार रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री ने इसके लिए पूर्व विधायकों का आभार जताया और कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में उनके द्वारा मिली यह सहायता राशि काफी उपयोगी साबित होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायकों का कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में साथ देने के लिए आगे आने की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य से विभिन्न संगठनों के साथ-साथ आम लोग भी मदद के लिए अपने हाथ बढ़ा रहे हैं. इससे निश्चित तौर पर हम कोरोना पर जीत हासिल करने में कामयाब होंगे.
पूर्व विधायकों ने कहा कि उन्होंने अपनी पेंशन की राशि से अंशदान देकर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चेक सौंपा है. आने वाले दिनों में सभी पूर्व विधायकों से राशि संग्रहित कर कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए और सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपी जायेगी. इसके लिए सभी पूर्व विधायकों से संपर्क किया जा रहा है. पूर्व विधायकों ने भी हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ाई में साथ देने के लिए आगे आने की बात कही है.
मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चेक प्रदान करने के दौरान झारखंड राज्य पूर्व विधायक परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चम्पिया, महासचिव हेमंत प्रताप देहाती, उपाध्यक्ष रामजी लाल सारडा और सचिव केशव महतो कमलेश एवं सनातन मांझी मौजूद थे.
झारखंड में आज 46 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों की संख्या 827 हुई
रांची : झारखंड में आज अभी तक 45 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें 9 सिमडेगा से, 3 गुमला से, 1 लातेहार, 1 जमशेदपुर, 1 रांची से, 4 हजारीबाग से, 3 खूंटी से, 1 पलामू से, 10 गढ़वा से और 13 कोडरमा से हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 826 हुई.
रांची के कोकर में कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड फौजी की मौत
झारखंड में 04 जून 2020 गुरुवार को रांची के कोकर से एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी है. इस मरीज की रिम्स के न्यूरो सर्जरी वार्ड में मौत हुई है. न्यूरो सर्जरी विभाग को फिलहाल पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार यह मरीज पहले मेडिका में भर्ती था और रिटायर्ड फौजी था. यह कोकर के खोरहाटोली का बताया जा रहा है. आरोप है कि मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट छुपायी थी. मेडिका और प्रशासन ने ट्रेस नहीं किया. बता दें कि झारखंड में कोरोना से मौत की संख्या अब 6 हो गयी है.
राज्य में 781 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 781 हो गयी है. कोरोना संक्रमितों में आधे से अधिक संख्या प्रवासियों से जुड़ी है. प्रवासियों से कुल 546 मामले सामने आये हैं.
प्रवासियों से आ रहे अधिकतर मामले
राज्य में कोरोना संक्रमण के 779 मामले हो गये हैं. प्रवासियों के आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी हुई. फिलहाल राज्य के 779 कोरोना संक्रमितों में से 500 से अधिक संख्या प्रवासियों की है.
झारखंड में कोरोना जांच बनी चुनौती
झारखंड में प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आयी है. संक्रमण के ज्यादातर मामले कोरोना प्रवासियों से ही आ रहे हैं. प्रवासियों के झारखंड आने के साथ ही राज्य में कोरोना जांच करना एक चुनौती बन गयी है. क्योंकि झारखंड में मात्र आठ लैब में ही कोरोना की जांच हो रही है. इसके कारण बैकलॉग बढ़ता जा रहा है और रिपोर्ट भी जल्दी नहीं मिल पा रहा है.
केंद्र से अधिक रही संक्रमितों के दोगुना होना की दर
झारखंड में लॉकडाउन के 10वें सप्ताह में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं. इस दौरान 27 मई से लेकर 2 जून तक कोरोना संक्रमण के कुल 286 मामले मिले. इस सप्ताह में कोरोना मामलों में झारखंड की वृद्धि दर 7.22 फीसदी रही जबकि केंद्र में इस दौरान औसत 4.56 फीसदी बढ़ोतरी हुई. लॉकडाउन के 10वें सप्ताह में राज्य में 9.94 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हुए, जबकि इस समय देश में केंद्र में कोरोना मामलों के दोगुना होने की औसत 15.53 दिन थी.
सिमडेगा के सभी आठ संक्रमित प्रवासी
सिमडेगा जिले से मिले सभी आठ कोरोना संक्रमित प्रवासी है. इनमें से तीन बानो प्रखंड के रहने वाले हैं, जबकि पांच कुरडेग प्रखंड के रहने वाले हैं. सभी संक्रमित हाल ही में बाहर के राज्यों से आये हैं.
रांची के कोकर से मिला कोरोना पॉजिटिव
राजधानी रांची के कोकर स्थित भाभा नगर से भी कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है. संक्रमित मरीज 29 साल का युवक है. बीते 26 मई को वह मुंबई से रांची आया था. वह अपने घर में होम कोरोंटिन पर था.