रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेडों की संख्या बढ़ायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने नये सिरे से चिह्नित अस्पतालों को अधिसूचित किया है. इन अस्पतालों में कोविड संक्रमितों को लक्षणों के आधार पर भर्ती किया जायेगा. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेजा है और आवश्यक निर्देश दिये हैं. वर्तमान में राज्य में कोरोना के कुल 3240 एक्टिव केस हैं. जबकि पूरे राज्य में फिलहाल 11064 बेड उपलब्ध हैं.
सचिव का निर्देश है कि जिन जिलों में एक्टिव केस की संख्या जितनी है, उससे तीन गुना अधिक बेड की व्यवस्था करनी है. इसकी समीक्षा हर तीन दिन में करने का निर्देश उपायुक्तों को दिया गया है. पत्र में लिखा गया है कि अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर (सीसीसी), डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) तथा डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीसीएच) के रूप में 24 मार्च को अधिसूचित किया गया था.
वर्तमान में कई जगहों पर बेड की संख्या बढ़ी है. इसके अनुरूप जिलावार कार्यरत सीसीसी, डीसीएचसी और डीसीएच की अद्यतन सूची जारी की जाती है. स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सीसीसी में माइल्ड, वेरी माइल्ड एसिम्पटोमैटिक केस या कोविड संदिग्ध केस को भर्ती किया जायेगा. डीसीएचसी में मोडरेट या सिम्पटोमैटिक पाये जानेवाले मरीजों का इलाज किया जायेगा. वहीं, डीसीएच में कोविड के गंभीर मरीज का इलाज किया जाना है, जिन्हें आइसीयू, वेंटिलेटर या ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता है.
रांची में भी क्षमता बढ़ी : रांची जिले में पूर्व में 350 बेड की व्यवस्था थी. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रांची में सीसीसी के रूप में सर्ड (100 बेड), ड्रीम वीवर्स मेगा सिल्क सेंटर (70), टाना भगत अतिथिशाला (100), रिसालदार बाबा यूपीएचसी, डोरंडा (90), सीएचसी सिल्ली (10), सीएचसी रातू (10), सीसीएल अस्पताल (70), ड्रीम वीवर्स मेगा सिल्क सेंटर नामकुम (50) को अधिसूचित किया गया है.
वहीं, सिम्पटोमैटिक मरीजों के लिए डीसीएचसी के रूप में पारस अस्पताल के 24 बेड को अधिसूचित किया गया है. इसी अस्पताल के 40 बेड को गंभीर मरीजों के लिए डीसीएच के रूप में अधिसूचित किया गया है. गंभीर मरीजों के लिए रिम्स के 150 बेड को डीसीएच व स्टेट डेडिकेटड कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में अधिसूचित किया गया है.
किस जिले में कितने बेड
जिला….सीसीसी….डीसीएचसी….डीसीएच
बोकारो….200….40….93
चतरा….350….10….00
देवघर….167….200….127
धनबाद….435….200….203
दुमका….170….45….47
पू सिंहभूम….550….371….349
गढ़वा….430….70….54
गिरिडीह….146….50….24
गोड्डा….200….58….106
गुमला….216….45….00
हजारीबाग….1171….62….62
जामताड़ा….150….100….00
खूंटी….200….200….52
कोडरमा….120….100….00
लोहरदगा….190….55….00
लातेहार….240….108….00
पाकुड़….100….50….58
पलामू….139….50….33
रामगढ़….92….60….26
रांची….500….24….150
साहिबगंज….100….125….00
सरायकेला….460….190….00
सिमडेगा….196….20….42
प सिंहभूम….400….188….75