झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 पार, एक दिन में मिले 90 नये मामले, 560 हुए स्वस्थ
झारखंड में कोरोना संक्रमितों (Corona infection) की संख्या डेढ़ हजार को पार कर गयी है. बुधवार (10.06.2020) को राज्य में 90 नये मामले आये. इसके साथ ही अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1513 हो गयी है. 560 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों (Corona infection) की संख्या डेढ़ हजार को पार कर गयी है. बुधवार (10.06.2020) को राज्य में 90 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1513 हो गयी है. 560 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 945 एक्टिव मामले हैं. वहीं, अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुधवार (10.06.2020) को कोरोना संक्रमण के 90 नये मामले सामने आये हैं. इसके तहत सिमडेगा से 31, पाकुड़ से 13, कोडरमा से 12, पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम से 7-7, लोहरदगा और चतरा से 5-5, खूंटी से 2 और जामताड़ा से 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
पूर्वी सिंहभूम से मिले सभी 7 कोरोना संक्रमित प्रवासी बताये जा रहे हैं हैं. इनमें से 4 बहरागोड़ा, 1 पोटका, 1 मानगो तथा 1 सोमायडीह के रहनेवाले हैं. इनमें से 3 पुणे से, 2 मुंबई से, 1 हरियाणा से तथा 1 गुजरात से पूर्वी सिंहभूम लौटे हैं. सभी कोरेंटिन में थे. उधर, जामताड़ा के नाला प्रखंड में मिला एक कोरोना संक्रमित हाल ही में मुंबई से लौटा है. 49 वर्षीय यह व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने मुंबई गया था.
कहां कितने एक्टिव केस
सिमडेगा में 174, पूर्वी सिंहभूम में 159, रामगढ़ में 85, गुमला में 63, धनबाद में 62, हजारीबाग में 55, कोडरमा में 53, लातेहार में 38, गढ़वा में 30, पश्चिमी सिंहभूम में 29, चतरा में 28, जामताड़ा में 27, रांची में 25, पाकुड़ में 25, सरायकेला में 24, लोहरदगा में 23, गिरिडीह में 12, खूंटी में 11, पलामू में 11, देवघर में 05, बोकारो में 4 और साहिबगंज में 2 कोरोना के एक्टिव केस है.
मंगलवार (09.06.2020) को राज्य में 88 नये पॉजिटिव केस मिले थे. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1418 पहुंची थी. इसके तहत कोडरमा से 16, पश्चिमी सिंहभूम और गुमला से 12-12, पूर्वी सिंहभूम से 10, सिमडेगा से 08, रामगढ़ से 07, चतरा से 06, लातेहार से 05, रांची और सरायकेला से 03-03, पलामू और गढ़वा से 02-02 एवं खूंटी व लोहरदगा से 01-01 कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं, लोहरदगा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
लोहरदगा में 14 व्यक्ति स्वस्थ होकर लौटे घर
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हो गयी है. इनमें से 14 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं. जिले में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
Also Read: कोरोना से जंग लड़ने की जगह गंदगी, दूषित पानी और मच्छरों से लड़ रहे हैं चंदाली कोरेंटिन सेंटर के लोग
दुकानों में भीड देखी जा रही है. लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. प्रवासी मजदूर भी होम कोरेंटिन की बजाये हाट- बाजारों में घूम रहे हैं. ग्रामीण परेशान हैं. अभी भी प्रतिदिन बाहर से लोगों का आना जारी है. दूसरे राज्यों से आ रहे कई मजदूर तो स्क्रीनिंग भी नहीं करा रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग परेशान हैं.
मालमू हो कि मंगलवार को सदर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने बेडसीट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया था. इसके बाद से सदर अस्पताल की सुरक्षा बढा दी गयी है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से जिलेवासी परेशान हैं.
Posted By : Samir ranjan.