16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1900 पार, मृतकों की बढ़ रही संख्या

रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नये मामलों की पु‍ष्टि हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1920 हो गई है. हजारीबाग के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. अब तक 1198 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल कोरोना के 711 एक्टिव मामले हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नये मामलों की पु‍ष्टि हुई हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1920 हो गई है. हजारीबाग के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. अब तक 1198 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल कोरोना के 711 एक्टिव मामले हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

711 संक्रमितों का चल रहा इलाज

झारखंड में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में कोरोना की दस्तक के 80 दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1920 हो गई है. अब तक कोरोना से 11 संक्रमितों की मौत हो गई है. राहत ये है कि तेजी से लोग इस महामारी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. अब तक 1198 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 711 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

24 नये केस

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 24 नये मामले सामने आये हैं. सिमडेगा जिले से 09, गढ़वा से 04, रांची, लातेहार, गुमला व पूर्वी सिंहभूम से 02-02, रामगढ़, लोहरदगा व हजारीबाग से 01-01 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

47 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य के लिए अच्छी खबर ये है कि मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्यभर से 47 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही अब तक झारखंड से कुल 1198 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं.

11 मरीजों की मौत

झारखंड के हजारीबाग जिले से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 11 हो गया है. अब तक 11 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

1920 संक्रमित, 1198 स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नये केस की पुष्टि हुई है. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1920 पहुंच गया है. इनमें 1198 संक्रमित स्वस्थ, जबकि 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य में फिलहाल 711 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इस माह का सबसे कम केस

जून महीने में कोरोना मरीजों की संख्या देखें, तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नये मरीज मिले हैं. इस माह में एक दिन में ये सबसे कम केस है.

दो संक्रमितों में एक है डॉक्टर

रांची से मिले दो कोरोना संक्रमित मरीजों में एक निजी अस्पताल का डॉक्टर और एक कांटाटोली की युवती शामिल है.

तेजी से हो रहे स्वस्थ

झारखंड में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. 62.42 फीसदी कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. झारखंड में मृत्यु दर 0.57 फीसदी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें