12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लगभग 10 लाख बढ़ी मतदाताओं की संख्या

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मतदाताओं से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अनिवार्य रूप से करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कारण यदि विसंगति होने पर मतदाता अपने बीएलओ या संबंधित निर्वाचन निबंधन कार्यालय को सूचित करें.

रांची : झारखंड में मतदाताओं की संख्या में गत वर्ष की तुलना में लगभग 10 लाख की वृद्धि हुई है. एक जनवरी 2024 तक राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,92,300 तक पहुंच गयी है. जबकि, गत वर्ष यह संख्या 2,45,29,904 थी. चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान तैयार की गयी मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या में लगभग पांच-पांच लाख की वृद्धि दर्ज की गयी है. पहली जनवरी तक पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,29,42,737 थी. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 1,24,49,097 थी. वहीं, 466 मतदाता थर्ड जेंडर के थे. पांच जनवरी 2023 को प्रकाशित की गयी मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,26,08,292 व महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,19,21,181 थी.

मतदाता सूची में अपने नाम की जांच जरूर करें वोटर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मतदाताओं से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अनिवार्य रूप से करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कारण यदि विसंगति होने पर मतदाता अपने बीएलओ या संबंधित निर्वाचन निबंधन कार्यालय को सूचित करें. विसंगति की सूचना मतदाता हेल्पलाइन सेंटर 1950 पर भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटि रहित और समावेशी बनाने का प्रयास किया गया है. फिर भी मानवीय त्रुटि या टाइपिंग की गलती की संभावना नकारी नहीं जा सकती है. मतदाता वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से अपना नाम देख सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पहली बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले युवाओं को बधाई दी है. उन्होंने युवा मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदाता जरूर करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. श्री रविकुमार ने नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम देखकर मतदाता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में चेक करने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की.

Also Read: JSSC CGL Admit Card 2024: जारी हुआ झारखंड सीजीएल का एडमिट कार्ड, यहां से चेक करें एग्जाम सेंटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें