11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के नर्सिंग संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जानें यहां

झारखंड के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में संचालित बीएससी नर्सिंग और नर्सिंग पाठ्यक्रमों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जून है. नामांकन परीक्षा जिले के पांच जगहों पर होगी.

Nursing Admission 2023: झारखंड संयुक्त परीक्षा प्रवेश परीक्षा ने राज्य के सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग संस्थानों में एएनएम और जीएनएम कोर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नामांकन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा. नामांकन परीक्षा में शामिल होने के लिए जेसीइसीइबी के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जून है. नामांकन परीक्षा जिले के पांच जगहों पर होगी.

किन-किन शहरों में होगी नामांकन परीक्षा

  • रांची

  • जमशेदपुर

  • धनबाद

  • दुमका

  • पलामू

क्या-क्या योग्यता

  • एएनएम कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2023 तक एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 17 वर्ष न्यूनतम होनी चाहिए.

  • अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित है.

  • इसके लिए 12वीं साइंस और आर्ट्स से करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.

  • स्टूडेंट का मेडिकली फिट होना जरूरी है.

  • ओपन स्कूलिंग से 12वीं करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

  • इस कोर्स के लिए केवल फीमेल कैंडिडेट ही आवेदन करेंगी.

  • जीएनएम कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन की उम्र न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.

  • इसके लिए आवेदक को 12वीं में एक पेपर अंग्रेजी और उसमें कम से कम 40 फीसदी अंक होने अनिवार्य किया गया है.

Also Read: अब इंटीग्रेटेड बीएड ही मान्य, NTA के माध्यम से होगा नामांकन
कब होगी परीक्षा

बता दें कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से बीएससी नर्सिंग (बेसिक व पोस्ट बेसिक) प्रवेश परीक्षा 18 जून और नर्सिंग परीक्षा दो जुलाई को ली जायेगी. बीएससी नर्सिंग बेसिक परीक्षा रांची, जमशेदपुर, धनबाद, दुमका व पलामू के केंद्रों पर होगी. पोस्ट बेसिक प्रवेश परीक्षा रांची जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न के केंद्रों पर होगी. फिलहाल इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है, जिसकी अंतिम तिथि पांच जून है. वहीं नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा दो जुलाई को सुबह 10 बजे से लेकर 12.30 बजे तक रांची, जमशेदपुर, धनबाद, दुमका व पलामू के केंद्रों पर होगी. इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून है.

Also Read: CUET UG 2023 Exam: सीयूईटी की परीक्षा आज से, केंद्र की आवंटन प्रक्रिया पर उम्मीदवारों में रोष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें