नर्सिंग कॉलेजों की छात्राओं ने किया रांची विवि के कुलपति का घेराव
रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत नर्सिंग कॉलेजों में चल रहे बेसिक बीएससी (सत्र 2022-26) एवं पोस्ट बेसिक (सत्र 2022-24) की छात्राओं ने सत्र विलंब होने और अब तक परीक्षा का आयोजन नहीं करने के मुद्दे पर शुक्रवार को कुलपति के घेराव किया.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत नर्सिंग कॉलेजों में चल रहे बेसिक बीएससी (सत्र 2022-26) एवं पोस्ट बेसिक (सत्र 2022-24) की छात्राओं ने सत्र विलंब होने और अब तक परीक्षा का आयोजन नहीं करने के मुद्दे पर शुक्रवार को कुलपति के घेराव किया. इस दौरान वीसी कार्यालय कक्ष के सामने धरना दिया. इसका नेतृत्व छात्र नेता कुमार रौशन कर रहे थे. वार्ता में विलंब होता देख छात्राओं ने हंगामा भी किया व कुलपति कार्यालय कक्ष में जबरन घुस गयीं. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं भी हुई. कुलपति उस समय सिंडिकेट की बैठक में थे. छात्राओं द्वारा हंगामा होता देख कुलपति अपने चैंबर में आये व छात्राओं के साथ वार्ता की. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को अपने कक्ष में बुला कर विस्तृत जानकारी हासिल की. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज द्वारा नियम विरुद्ध नामांकन लेने की जानकारी मिली है. फलस्वरूप अब तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. कुलपति ने छात्राओं की बातें सुनने के बाद मंगलवार को सभी नर्सिंग कॉलेजों के प्राचार्यों की कुलपति कार्यालय कक्ष में बैठक बुलाने की बात कही. इसके कुलपति ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान हो जायेगा, वे लोग पढ़ाई करें. आश्वासन मिलने के बाद लगभग दो घंटे बाद सभी छात्राएं वापस लौट गयीं. इस अवसर पर नेहा कुमारी, अंजली शर्मा सहित कई छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है