रांची. संत बरनाबास नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन के तहत शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा चर्च रोड स्थित संत बरनाबास अस्पताल से लेकर संत पॉल्स कैथेड्रल तक निकाली गयी. इस दौरान छात्राओं ने सांता क्लॉज की तरह लाल टोपियां लगा रखी थीं. एक छात्रा मदर मेरी की वेशवूषा में थी. इस दौरान उन्होंने चला जाब रे बैतुलहम गांव..,जगत केर राजा.., शीत पानी झराए, ए हो…, कोई चुमा कराय बालक येशु के.., सोने सोने केरा.., संत डिंडा मरियम से येशु जन्म लिया है.. वी विश यू मेरी क्रिसमस…, जैसे गीतों को गाया.
छात्राओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी
संत पॉल्स कैथेड्रल के प्रांगण में बाइबल से पाठ पढ़े गये. पेरिश प्रिस्ट एस डेविड ने छात्राओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. इसके बाद शोभायात्रा वापस अस्पताल परिसर में जाकर समाप्त हुई. कार्यक्रम में रेव्ह जोहन भेंगरा, रेव्ह जस्टिन भुईंयां, रेव्ह लिली कच्छप, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल ममता सोरेंग, रंजना टोपनो, अस्पताल प्रशासक सैमसन आरोहण, अनुग्रह मिंज, नितिशा कुमारी, जॉली तिग्गा और आकाश रावत सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है