NUSRL: झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने बहुउद्देशीय और कॉन्फ्रेंस हॉल का किया उद्घाटन

NUSRL: झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची के बहुउद्देशीय हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया. मौके पर कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल समेत कई गणमान्य मौजूद थे.

By Guru Swarup Mishra | September 22, 2024 10:43 PM

NUSRL: रांची-झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय) रांची के बहुउद्देशीय हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये नए हॉल विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के लिए अतिरिक्त अवसर प्रदान करेंगे.

मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के लिए भी बहुउद्देशीय हॉल का उपयोग

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NUSRL) रांची के कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल ने कहा कि बहुउद्देशीय हॉल का उपयोग मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के लिए भी किया जाएगा. विश्वविद्यालय के छात्रों ने देशभर में मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह नया हॉल विद्यार्थियों के लिए और अधिक अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि इससे न केवल विश्वविद्यालय का बुनियादी ढांचा सशक्त हुआ है, बल्कि ये छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए नए रास्ते भी खोलते हैं.

मौके पर ये गणमान्य थे उपस्थित

प्रो वी विजय कुमार (पूर्व कुलपति, एनएलआईयू, भोपाल), राजेश शरण सिंह (सचिव, विधि विभाग, झारखंड) राजेंद्र कृष्ण (अध्यक्ष, झारखंड बार काउंसिल) और राधाकृष्ण गुप्ता (वरिष्ठ अधिवक्ता) कार्यक्रम में उपस्थित थे. इनके अलावा उद्घाटन समारोह में कार्यकारी परिषद के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. इनमें डॉ अमन मोहित हिंगोरानी, डॉ जिशु केतन पटनायक (सहायक रजिस्ट्रार), डॉ के सयामला, डॉ कौशिक बागची और डॉ रवींद्र पाठक शामिल थे.

Also Read: अटल क्लिनिक का उद्घाटन कर भावुक हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस, बोले-वृद्धाश्रम में मां-पिता को छोड़नेवालों को ईश्वर कभी माफ नहीं करते

Also Read: Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा चुनाव आयोग, सोमवार को रांची आ रही टीम

Also Read: BJP Parivartan Yatra: हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, की ये अपील

Also Read: कल्पना सोरेन गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा का करेंगी शुभारंभ, JMM की ऐसी है तैयारी

Also Read: Dhanbad News: शहर की सड़कों का बुरा हाल, रुला रहे गड्ढे, दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को होगी परेशानी

Next Article

Exit mobile version