रांची की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जीता अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड, 25 हजार का मिला कैश प्राइज

रांची की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NUSRL, Ranchi) के दो विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड अपने नाम कर लिया. इन्हें 25 हजार का पुरस्कार मिला है. कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल ने इन्हें बधाई दी है.

By Guru Swarup Mishra | January 20, 2025 7:20 PM
an image

रांची-राजधानी रांची की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है. राष्ट्रीय विधि अध्ययन और अनुसंधान विश्वविद्यालय (NUSRL, Ranchi) के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड लेखन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता है. इंतिसार असलम (चतुर्थ वर्ष) और जैनब उल कुबरा (तृतीय वर्ष) ने 5वीं सुराना और सुराना-आरजीएनयूएल अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड लेखन प्रतियोगिता-2024 में पहला स्थान हासिल किया. इन्हें 25 हजार का कैश इनाम मिला है. इन दोनों विद्यार्थियों ने भारत और विदेशों के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह सम्मान प्राप्त किया है.

इस प्रतियोगिता में 72 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा


यह प्रतियोगिता राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरजीएनयूएल), पंजाब के centre for Alternative Dispute Resolution(CADR) द्वारा सुराना और सुराना इंटरनेशनल अटॉर्नी के सहयोग से आयोजित की गयी थी. इसका उद्देश्य वैकल्पिक विवाद समाधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है. प्रतिभागियों को एक काल्पनिक कानूनी समस्या के आधार पर एक आर्बिट्रल अवार्ड तैयार करने के लिए कहा गया था. इस प्रतियोगिता में 72 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जो बीए एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी, एमफिल या अन्य विधि संबंधी पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं. 30 अक्टूबर 2024 तक प्रतियोगिता में शामिल होने का समय था और परिणाम जनवरी में घोषित किए गए.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने दी बधाई


इंतिसार और जैनब ने अपनी प्रतिभा के दम पर पहला स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने पर उन्हें 25,000 का नकद पुरस्कार दिया गया. इंतिसार असलम और जैनब को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत का नतीजा है कि विश्वविद्यालय ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. उन्होंने विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू में किसान मेले का किया उद्घाटन, खेतीबाड़ी से अच्छी आमदनी का दिया मंत्र

ये भी पढ़ें: CBI Trap: BCCL का क्लर्क प्रणय सरकार 14 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, CBI ने धनबाद के कोयला भवन से दबोचा

Exit mobile version