ranchi news : पोषक तत्वों के प्रबंधन का 15 दिवसीय कोर्स करनेवाले को मिला प्रमाण पत्र
पोषक तत्वों के प्रबंधन का 15 दिवसीय कोर्स करनेवाले 51 प्रशिक्षुओं को सोमवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम में प्रमाण पत्र दिया गया.
रांची. पोषक तत्वों के प्रबंधन का 15 दिवसीय कोर्स करनेवाले 51 प्रशिक्षुओं को सोमवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम में प्रमाण पत्र दिया गया. महिलाओं और पुरुषों को पोषक तत्वों के प्रबंधन की जानकारी दी गयी. प्रमाण पत्र के आधार पर इन्हें खाद दुकान खोलने का लाइसेंस मिल पायेगा. प्रमाण पत्र वितरण समारोह में स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने कहा कि आदमी की तरह फसल के पोषक तत्वों का प्रबंधन भी जरूरी है. ज्यादा खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल मानव जीवन के लिए खतरनाक है. यह विभिन्न बीमारियों का कारण है. प्रशिक्षण पानेवाले अपने आसपास खाद और कीटनाशक के संतुलित प्रयोग की जानकारी देंगे. समेति के निदेशक विकास कुमार ने कहा कि आप सभी विभाग के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे. अधिकारियों के लिए सभी स्थानों पर जाना संभव नहीं है. इस कारण आप गांव-गांव जाकर पोषक तत्वों के प्रबंधन के बारे में बतायें. जिला कृषि पदाधिकारी रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि खाद बिक्री का लाइसेंस के लिए यह प्रमाण पत्र जरूरी है. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है