Ranchi News : ऐ मेरे वतन के लोगों…
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने आड्रे हाउस में किया सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
रांची. सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आड्रे हाउस में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड कला मंदिर के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत कुश कुमार के बांसुरी वादन से हुई. तत्पश्चात मृणालिनी अखौरी एवं टीम ने ऐ मेरे वतन के लोगो…, वंदे मातरम आदि देश गीतों पर प्रस्तुति दी. जिसमें तबले पर जाहिद खान, की-बोर्ड पर दीपक कुमार व ऑक्टोपैड पर अतनु चटर्जी ने साथ दिया. अगली प्रस्तुति नृत्यांगना सुमेधा सेन गुप्ता और दल की ओर से ओडिशी नृत्य पर दी गयी. कार्यक्रम में अद्वितीय बैंड ने ऐ मेरे वतन के लोगों, कदम-कदम बढ़ाये जा, सारे जहां से अच्छा और जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा की प्रस्तुति दी. इसके बाद रूणा देवी और दल ने नागपुरी लोकनृत्य-गीत की मनमोहक झलकियां पेश की. मौके पर सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के आसिफ एकराम, जितेंद्र बहादुर सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी धर्मेंद्र कुमार दीक्षित, शिवेंद्र कुमार, नंदलाल नायक, बंदे उरांव सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है