19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट पेपर लीक में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार

नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले की जांच चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. सीबीआइ की टीम ने चरही स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में छह लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद सीबीआइ की टीम शाम 4:00 बजे दो अलग-अलग गाड़ियों से तीन लोगों को अपने साथ पटना ले गयी है.

प्रतिनिधि (हजारीबाग).

नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले की जांच चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. सीबीआइ की टीम ने चरही स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में छह लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद सीबीआइ की टीम शाम 4:00 बजे दो अलग-अलग गाड़ियों से तीन लोगों को अपने साथ पटना ले गयी है. इनमें एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसानुल हक, ओएसिस स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सह केंद्राधीक्षक इम्तियाज और हजारीबाग का जमालुद्दीन शािमल है. टीम अपने साथ एक बॉक्स और दो ट्रॉली बैग भी ले गयी है. सीबीआइ अब पटना में वहां पहले से गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ इन तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. इससे पहले सीबीआइ की टीम कुछ देर के लिए चरही से रांची रोड के लिए ले गयी. अचानक सीबीआइ की टीम कुजू से वापस चरही स्थित सीसीएल के गेस्ट हाउस लौट आयी और यहां पूछताछ की. सूत्रों ने अनुसार, सीबीआइ की टीम ने नीट-यूजी 2024 प्रश्न पत्र बैंक तक ले जाने वाले ई-रिक्शा चालक मनोज कुमार से भी पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे यह कहते हुए छोड़ दिया गया कि सीबीआइ को जब भी पूछताछ की जरूरत पड़ेगी, उसे पुन: उपस्थित होना होगा. सीबीआइ की टीम ने एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसानुल हक के दो रिश्तेदारों को भी चरही गेस्ट हाउस में बुलाया था. हालांकि पूछताछ के बाद इन लोगों को भी छोड़ दिया गया है. गौरतलब है कि नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में हजारीबाग जांच के दायरे में आया है. यहां पहले पटना पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने मामले से जुड़े लोगों और संस्थानों से पूछताछ की. बाद में सीबीाआइ ने मामले की जांच शुरू की. 25 जून से ही सीबीआइ की टीम हजारीबाग में जांच-पड़ताल कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel