ओरमांझी. फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, इरबा में बुधवार को 20वां लैंप लाइटिंग व कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, मेदांता अस्पताल के सीनियर एडवाइजर मो सइद आमद अंसारी व मो अनवार अहमद अंसारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. यहां नर्सिंग छात्राओं को कैप पहनाकर नर्स कर्तव्य की शपथ दिलायी गयी. वहीं यूनिवर्सिटी टॉपर पोस्ट बेसिक बीएससी द्वितीय वर्ष कि छात्रा रजनी ज्ञानलता बिलुंग, एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा निहारिका तिर्की एवं प्रेरणा श्रीवास्तव, बीएससी प्रथम वर्ष की पूजा कुमारी एवं अंगना मल्लिक को सम्मानित किया गया. इसके अलावा जीएनएम प्रथम वर्ष में स्नेहा दत्ता स्टेट द्वितीय रैंक, मंजू लकड़ा द्वितीय रैंक एवं तान्या कुमारी तृतीय रैंक, जीएनएम द्वितीय वर्ष के रिंकू सामन्ता स्टेट प्रथम रैंक, रोहित कुनाल तृतीय रैंक, जीएनएम तृतीय वर्ष की ज्योति मुंडा एवं चंपा कुमारी, क्लास टॉपर व एएनएम द्वितीय वर्ष की काजल कुमारी को सम्मान मिला. कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. मौके पर उप प्रमुख रिजवान अंसारी, संस्थान के सचिव जीनत कौशर, निदेशक डॉ शाहीन कौशर, मेंबर डॉ नाजनीन कौशर, प्राचार्या विनिशा बांसरियार, डॉ सुधीर कुमार खुंटिया, शोएब अख्तर, ज्योति ग्लोरिया, विनिता खलखो, बिन्हा खलखो, वर्षा कुमारी, रेशमा लकडा, सुनीता, सरोन, रेशमा, नीलम, शकील, कलाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है