जामुनदोहर की जमीन से हटाया जा रहा ओबी
कोयला के अभाव में पिछले कई दिनों से केडीएच में कोयला खनन का काम बंद है और लोगों को जामुनदोहर बस्ती खाली होने का इंतजार था. ताकि यहां खनन कार्य शुरू किया जा सके.
प्रतिनिधि, डकरा केडीएच परियोजना अंतर्गत जामुनदोहर बस्ती में शनिवार से ओबी हटाया जाने लगा है. कोयला के अभाव में पिछले कई दिनों से केडीएच में कोयला खनन का काम बंद है और लोगों को जामुनदोहर बस्ती खाली होने का इंतजार था. ताकि यहां खनन कार्य शुरू किया जा सके. शुक्रवार से जब बस्ती खाली होने लगा तो प्रबंधन भी बगैर देर किये काम शुरू कर दिया है. काम शुरू करने के पहले मशीनों की विधिवत पूजा की गयी. परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, मैनेजर राघवेन्द्र गांधी, श्रमिक संगठन के सभी प्रतिनिधि और रैयत-विस्थापित मोर्चा के नेताओं ने नारियल फोड़कर काम शुरू कराया. मौके पर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बस्ती की जमीन खाली कराने में हर वर्ग के लोगों ने सहयोग किया है. इस अवसर पर पाहन दुलार गंझू, रतिया गंझू, बिगन सिंह भोक्ता, विनय खालको, जालिम सिंह, रामलखन गंझू, रवि, सोमरा गंझू, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार, सुनील कुमार सिंह, गोल्टेन यादव, परमानंद बेहरा, प्रभाकर गंझू, दामोदर गंझू, सोनू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है