झारखंड में बनिया जाति का OBC सर्टिफिकेट बनने में आ रही समस्या, जानें क्यों आ रही है ये दिक्कत

रांची में इसकी समस्या देखने को मिल रही है. जिले के अंचल कार्यालयों में कई जगह यह कहते हुए प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है कि खतियान में सिर्फ बनिया का उल्लेख है

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 6:31 AM

झारखंड में बनिया जाति का ओबीसी सर्टिफिकेट बनाने में कई समस्याएं आ रही है. कई मामलों में तो उनका ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार नहीं हो रहा है. अगर आवेदन जमा भी हो रहा है, तो सर्टिफिकेट बनने में कई अड़चनें पैदा की जा रही है. दस्तावेजों के नाम या अन्य मामलों में सर्टिफिकेट के लिए दौड़ाया जा रहा है. यह स्थिति तब है जबकि अंचल कार्यालयों के कास्ट कटेगरी बीसी (एनेक्सचर-टू) में बनिया शामिल है. बनिया की कई उपजातियों का स्पष्ट उल्लेख है. आवेदक जब उपजाति के साथ आवेदन दे रहे हैं, तो उन्हें कहा जाता है कि उनके खतियान में बनिया दर्ज है. ऐसे में उप जाति के नाम से सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता है.

रांची जिले में इसकी समस्या देखने को मिल रही है. रांची के अंचल कार्यालयों में कई जगह यह कहते हुए प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है कि खतियान में सिर्फ बनिया का उल्लेख है. सर्टिफिकेट जारी नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को नामांकन लेने में आ रही है, क्योंकि अभी विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला चल रहा है. ऐसे में जाति प्रमाण के लिए विद्यार्थियों की भीड़ अंचल कार्यालयों में हो रही है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जा रहा है.

यहां आ रही है दिक्कत :

सीओ ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि बनिया का सर्टिफिकेट राज्य में बीसी-टू के नाम से जारी हो जा रहा है, लेकिन सेंट्रल में लाभ लेने के लिए ओबीसी का सर्टिफिकेट जारी नहीं हो रहा है. यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि पोर्टल में सेंट्रल के एनेक्सचर-टू में बनिया शामिल नहीं है.

चान्हों निवासी विनोद कुमार के बच्चे का चयन बीआइटी देवघर में हुआ है. आरक्षण के लाभ के लिए जब वह बच्चे का ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाने अंचल कार्यालय गये, तो उनका ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं बना. उनके पास जो खतियान है उसमें बनिया दर्ज है, इसलिए बीसी-टू का सर्टिफिकेट बन जा रहा है. जैसे ही वह सेंट्रल में आरक्षण का लाभ उठाने जा रहे है तो सेंट्रल के एनेक्सचर-टू में बनिया नहीं होने के कारण आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है, क्योंकि बनिया केंद्र की सूची में नहीं है.

राज्य सरकार की सूची में ओबीसी के एनेक्सचर-टू में शामिल बनिया उप जाति के सभी वर्ग का सर्टिफिकेट बन रहा है. इसमें किसी तरह की समस्याएं नहीं है. सारे अंचल कार्यालयों से राज्य की सूची के मुताबिक सर्टिफिकेट जारी हो रहे हैं.

राहुल कुमार सिन्हा, डीसी रांची

Next Article

Exit mobile version