10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : 2022 की पीएचडी परीक्षा में आयी आपत्तियां क्लियर नहीं : एनएसयूआइ

रांची विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में आयी आपत्तियों को क्लियर कर संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग एनएसयूआइ ने की है.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में आयी आपत्तियों को क्लियर कर संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग एनएसयूआइ ने की है. एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि विवि पहले आपत्तियों का निराकरण करने के बाद वर्ष 2024 की परीक्षा का आयोजन करे. एनएसयूआइ ने वर्ष 2024 की परीक्षा में भी कई बिंदुओं पर सुधार करने की मांग की है. इसते तहत परीक्षा का मार्किंग में सुधार करे. इसके तहत वर्ष 2022 की तरह इस वर्ष भी 100 अंक की लिखित परीक्षा ली जाये तथा नेगेटिव मार्किंग पैटर्न को हटाया जाये. साथ ही परीक्षा फॉर्म शुल्क 2000 से घटा कर एक हजार रुपये किया जाये. परीक्षा नियंत्रक ने एनएसयूआइ सदस्यों से कहा कि उन्हें 2022 की परीक्षा का मामला संज्ञान में नहीं है. वे लोग इस संबंध में कुलपति से मिल सकते हैं. इधर कुलपति के कार्यालय कक्ष में नहीं मिलने पर एनएसयूआइ सदस्यों ने कैंपस की दीवारों पर पोस्टर चिपका दिया. इस अवसर पर सरफराज अहमद, गुलशन कुमार, आर्यन कुमार, तान्या कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें