14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा रेल हादसा: घायल यात्रियों की मदद के लिए 4 जून को एक टीम जाएगी ओडिशा, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को बड़ा रेल हादसा हुआ. ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 पहुंच गयी है. इस ट्रेन हादसे में 56 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि झारखंड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टरों की एक टीम 4 जून की सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायल झारखंड के यात्रियों को टीम द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी. हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी सभी सहायता दी जाएगी. आपको बता दें कि 2 जून को ओडिशा रेल हादसे में 288 की मौत हो चुकी है, जबकि 56 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

झारखंड की टीम घायल यात्रियों की करेगी मदद

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को बड़ा रेल हादसा हुआ. बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गयी थी. टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 पर पहुंच गयी है. इस ट्रेन हादसे में 56 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि झारखंड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टरों की एक टीम 4 जून की सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी और घायलों की मदद करेगी.


Also Read: Video: सैकड़ों मौत का कारण कौन, मशीन की गड़बड़ी या इंसान से हुई भूल? जानें सच

1175 को निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि ट्रेन हादसे में अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. इनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है. फिलहाल 382 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. मरीजों में 2 की हालत गंभीर है, जबकि बाकी सभी की हालत स्थिर है. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने जानकारी दी है कि शाम तक पश्चिम बंगाल से 31 हताहतों की सूचना मिली. उनकी पहचान की गयी. इस हादसे में 544 लोग घायल हुए हैं. पश्चिम बंगाल के 25 व्यक्ति ओडिशा के अस्पतालों में और 11 व्यक्ति पश्चिम बंगाल में भर्ती हैं.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, 6 आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें