मोरहाबादी मैदान में लगे 5 दिवसीय एक्सपोमहोत्सव में ओडिसा से सैंड आर्टिट पहंचे हुये है. ग्राउंड के बिचोबिच अपनी कलाकारी दिखाने के लिये इन आर्टिस्टो को स्थान दिया गया है. एक्सपो आयोजन के दूसरे दिन गणेश जी की प्रतिमा को बालू पर उकेर रहे ओम प्रकाश बारिक कहते है कि वह पिछले 15 वर्षो से सैंड आर्ट करते आ रहें हैं. इस आर्ट की शुरूआत बचपन में बालू से खेलने के दौरान ही होती है. मैं भी ऐसे ही बचपन में बालू से कलाकारी करते रहता था, फिर एक दिन समझ आया कि जो भी आर्टिस्ट सैंड आर्ट करते है वो ऐसे ही करते है. वहीं से मेरे सिखने की शुरूआत हुइ. वही, ओडिशा से आये दूसरे आर्टिस्ट कहते हैं कि आज कला किसी एक माध्यम की मोहताज नहीं है. बालू पर की गइ कलाकारी इसी का एक नमूना है. आज के समय में सैंड आर्ट काफी पसंद किया जा रहा है. किसी भी कार्यक्रम में कोइ खास संदेश देने से लेकर अपनी बात मुखर रूप से रखने में सैंड आर्ट बहुत मायने रखता है.
Advertisement
रांची के मोरहाबादी में दिख रहा है ओडिशा के सैंड आर्ट का जलवा
एक्सपो आयोजन के दूसरे दिन गणेश जी की प्रतिमा को बालू पर उकेर रहे ओम प्रकाश बारिक कहते है कि वह पिछले 15 वर्षो से सैंड आर्ट करते आ रहें हैं. इस आर्ट की शुरूआत बचपन में बालू से खेलने के दौरान ही होती है.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement