रांची : राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सितंबर माह में ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन रांची में 100 से कम संख्या में संक्रमित मिले हों. बुधवार को राज्यभर में कोरोना के 1108 नये संक्रमित मिले हैं. इसमें से सिर्फ रांची में ही 507 संक्रमित मिले हैं. रांची जिले से अबतक 19097 संक्रमित मिल चुके हैं और 15078 स्वस्थ हो चुके हैं.
113 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस रांची में कोरोना के 3521 एक्टिव केस हैं. वहीं जमशेदपुर में कोरोना के 2198 एक्टिव केस हैं. अन्य जिलों में एक्टिव संक्रमितों की संख्या एक हजार से नीचे है.
बुधवार को 21797 सैंपल की जांच हुई और 1108 संक्रमित मिले हैं. यानी 5.08 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 2258438 सैंपल लिये गये हैं और 2250439 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 7999 सैंपल है.
झारखंड में रिकवरी रेट 85.28 प्रतिशत हो गया है. वहीं सात दिनों में मरीजों का औसत ग्रोथ रेट 1.53 व मृत्यु दर 0.85 प्रतिशत है.
बुधवार को कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो गयी. इनमें रामगढ़ से चार, बोकारो, कोडरमा जमशेदपुर से दो-दो, लोहरदगा, रांची व पलामू से एक-एक मरीज की मौत हुई है. राज्य में अबतक 713 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक 83651 संक्रमित मिल चुके हैं और 71342 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में एक्टिव केस 11596 है.
कोरोना मरीजों की मौत के मामले में 51 से 70 आयु वर्ग के लोगों की सर्वाधिक मौत हुई है. अबतक इस आयु वर्ग के 350 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें 268 पुरुष और 82 महिलाएं शामिल हैं. 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 177 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 31 से 50 साल के आयु वर्ग के 142 मरीजों की मौत हो चुकी है. 11 से 30 आयु वर्ग में 28 और 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में तीन की मौत हो चुकी है.