Loading election data...

माइनिंग लीज केस : निर्वाचन आयोग में CM हेमंत सोरेन केस में 8 अगस्त, बसंत सोरेन केस में 12 अगस्त को सुनवाई

Office Of Profit Case : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज मामले की सुनवाई गुरुवार को दिल्ली के भारत निर्वाचन आयोग में हुई. भारत निर्वाचन आयोग में सीएम हेमंत सोरेन मामले में 8 अगस्त को सुनवाई होगी, जबकि बसंत सोरेन मामले में अब 12 अगस्त को सुनवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 2:02 PM

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज मामले की सुनवाई गुरुवार को दिल्ली के भारत निर्वाचन आयोग में हुई. इस दौरान दुमका से विधायक व सीएम के भाई बसंत सोरेन से जुड़े मामले में भी सुनवाई हुई. भारत निर्वाचन आयोग में सीएम हेमंत सोरेन मामले में 8 अगस्त को सुनवाई होगी, जबकि बसंत सोरेन मामले में अब 12 अगस्त को सुनवाई की जायेगी. आपको बता दें कि ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला बताते हुए बीजेपी ने हेमंत सोरेन व बसंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

बीजेपी ने बताया ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला

आपको बता दें कि ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला बताते हुए बीजेपी ने हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इसके बाद राज्यपाल द्वारा रांची के अनगड़ा खदान मामले में निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगा गया था. इस आलोक में दो मई 2022 को निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस कर जवाब मांगा था. पूर्व में जवाब 10 मई तक दाखिल करना था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा अपनी माता के इलाज में व्यस्त रहने की बात कह कर चार सप्ताह का समय मांगा गया था. तब निर्वाचन आयोग की ओर से 20 मई तक जवाब देने का समय दिया गया था. ठीक 20 मई को हेमंत सोरेन ने जवाब भेजा था. इसके बाद से भारत निर्वाचन आयोग में सुनवाई जारी है.

Also Read: Supreme Court में झारखंड के CM के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश मामले में अब 12 अगस्त को होगी सुनवाई

बसंत सोरेन पर भाजपा का आरोप

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के माध्यम से दुमका विधायक बसंत सोरेन को अयोग्य घोषित करने की मांग चुनाव आयोग से की है. राज्यपाल को सौंपे गये शिकायती पत्र में कहा गया था कि पश्चिम बंगाल की कंपनी चंद्रा स्टोन के मालिक दिनेश कुमार सिंह के बसंत सोरेन बिजनेस पार्टनर हैं. दूसरी ओर बसंत सोरेन पार्टनरशिप में मेसर्स ग्रैंड माइनिंग नामक कंपनी भी चलाते हैं. विधायक रहते हुए काम करते हैं. इसलिए 9(ए) के तहत ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला बनता है. इनकी सदस्यता रद्द की जाये.

Also Read: Jharkhand Monsoon Session 2022 : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, BJP के चारों विधायकों का निलंबन वापस

रिपोर्ट : सुनील चौधरी, रांची

Next Article

Exit mobile version