9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राजभवन ने तोड़ी चुप्पी, यूपीए से कहा- शीघ्र करेंगे समुचित कार्रवाई

झारखंड में सियासी संकट के बीच राजभवन ने चुप्पी तोड़ते हुए स्थिति जल्द ही स्पष्ट करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे इसमें कानूनी सलाह ले रहे हैं. साथ ही साथ कहा कि राजभवन से कोई भी जानकारी लीक नहीं हुई.

रांची : राज्य में जारी सियासी संकट के बीच आठ दिनों बाद राजभवन की चुप्पी टूटी. राज्यपाल ने कहा कि हां, भारत निर्वाचन आयोग से पत्र मिला है, शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट करेंगे. यह बात राज्यपाल रमेश बैस ने गुरुवार को यूपीए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही. राजभवन की ओर से मुलाकात के बाबत कहा गया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज भवन में भेंट की.

उक्त अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त मंतव्य के संदर्भ में चर्चा की गयी. शिष्टमंडल द्वारा इस संदर्भ में शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया. राज्यपाल द्वारा प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र ही समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को पांच पन्ने का ज्ञापन भी सौंपा. इसमें कहा गया है कि 25 अगस्त से ही मीडिया में चर्चा है कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी है. लेकिन, राजभवन से अब तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है. इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया से कहा कि यूपीए के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. उनसे कहा कि राज्य में व्याप्त संशय की स्थिति स्पष्ट करें. राज्यपाल ने कहा कि चुनाव आयोग से पत्र मिला है. इस पर कानूनी सलाह ले रहे हैं. एक-दो दिनों में इस पर राय विचार लेकर स्थिति स्पष्ट कर देंगे.

झामुमो नेता विनोद पांडेय ने भी मीडिया से कहा कि मुलाकात के दौरान राज्यपाल से कहा कि जो भी समाचार मीडिया में आ रहा है, इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने भी कहा है कि सरकार बनानी है, तो विधायक को यहां आना होगा, इसके बाद फिर क्या होगा. उन्होंने खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग की बात की है. श्री पांडेय ने बताया कि राज्यपाल ने कहा कि मीडिया में जो खबरें आ रही है, उससे राजभवन का कोई लेना-देना नहीं है.

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में भ्रामक स्थिति बनी हुई है और ऐसा राजभवन के निर्णय नहीं लेने की वजह से है. जो भी निर्णय हो, उसे तुरंत बताना चाहिए. यूपीए समन्वय समिति के सदस्य होने के नाते राजभवन से समय लिया और राज्यपाल से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. राज्यपाल को अखबारों की कतरन भी दिखायी कि मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही है.

सीएम के इस्तीफे की बात अफवाह : झामुमो

झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि कुछ मीडिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस्तीफा दिये जाने की बात आ रही है. यह सरासर झूठी बात है. सीएम इस्तीफा क्यों देंगे. राज्यपाल को पहले अपना फैसला देने दीजिये, इसके बाद आगे की रणनीति पर बात होगी. कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में ऊहापोहा की स्थिति है. राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है. राज्यपाल ने कहा कि चुनाव आयोग से पत्र मिला है. राज्यपाल के आदेश के बाद हमारी अगली रणनीति बनेगी. सबके साथ बैठ कर आगे की रणनीति पर विचार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें