प्रतिनिधि, बुंंडू खूंटी लोकसभा क्षेत्र का चुनाव तिथि 13 मई को निर्धारित है. चुनाव की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय बुंडू में गुरुवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मोहनलाल मरांडी ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में नियुक्त अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया. श्री मरांडी ने बुंडू, तमाड़ व अड़की प्रखंड में प्रतिनियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट, अपर जनरल मजिस्ट्रेट, सेक्टर दंडाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर व आब्जर्वर के साथ चुनाव को शांतिपूर्ण आयोजित करने को लेकर रणनीति बनायी. इसके लिए तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में दो अपर दंडाधिकारी व तीन जोनल दंडाधिकारी, 18 माइक्रो आब्जर्वर और 17 आब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है. उक्त सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की टीम तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के 303 मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे. मतदान केंद्र संख्या 176 राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीपीबांधडीह तमाड़ को यूनिक मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र में मतदान को लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. मतदान केंद्र में आदिम जनजाति बिरहोर के भी लोग निवास करते हैं. इनके लिए विशेष रूप से यूनिक मतदान केंद्र निर्वाचन आयोग की ओर से सुविधा की व्यवस्था करायी गयी है. श्री मरांडी ने चुनाव को लेकर व्यापक रूप से सुरक्षा और मतदान कर्मियों को केंद्र तक पहुंचाने व लाने की समुचित व्यवस्था की गयी है. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट गश्ती करते रहेंगे. बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता छवि बाला बरला, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजलि मेहता, अंचल अधिकारी पवन कुमार, एसडीपीओ रतिमान सिंह, बीडीओ रेणूका कुमारी, रवींद्र बडाइक, कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार, सभी प्रखंड के बीडीओ व अंचल अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है