Loading election data...

अफसर नेताओं को दे रहे थे पार्टी बदलने की सलाह, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को ‘आदर्श आचार संहिता’ के उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही उनकी सेवा कार्मिक विभाग को लौटाने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 12:15 AM
an image

Election Commission Suspend Officer : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को ‘आदर्श आचार संहिता’ के उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही उनकी सेवा कार्मिक विभाग को लौटाने का निर्देश दिया है.

कांग्रेस पार्टी के नेताओं को दे रहे पार्टी बदलने की सलाह

श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के नेताओं से बातचीत के क्रम में उनका नाम पूछा और फिर पार्टी बदलने की सलाह दी. इस बात से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गये और हंगामा होने लगा. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया.

क्या कहा राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने

सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव में सभी प्रत्याशियों को एक समान अवसर देने के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने किसी भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के प्रति किसी भी प्रकार के पक्षपात अथवा किसी को विशेष संरक्षण नहीं देने का निर्देश दिया है. इस तरह के मामलों को ‘आदर्श आचार संहिता’ उल्लंघन मान कर चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा है. इसी क्रम में निलंबन की कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहा मशक्कत, जानें किन सीटों पर पहले कम हुई वोटिंग

Exit mobile version