रांची. एचइसी ऑफिसर्स एसोसिएशन में शामिल अधिकारियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को धुर्वा गोलचक्कर व एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि एचइसी भारत सरकार का उपक्रम है. ऐसे में प्रबंधन कंपनी को सुचारू रूप से चलाने, कर्मचारियों के रोजगार व हमारे परिवार के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी दे. अधिकारियों ने भेल प्रबंधन द्वारा एचइसी को चलाने जाने का बहिष्कार किया. प्रदर्शन कर रहे अधिकारियों ने कहा कि जब तक राउरकेला से मिले 23.4 करोड़ रुपये में से वेतन का भुगतान नहीं होगा, सीएमडी व निदेशकों को मुख्यालय में नहीं जाने दिया जायेगा. सुबह 11.00 बजे निदेशक उत्पादन व निदेशक कार्मिक के मुख्यालय जाने की जानकारी जब अधिकारियों को मिली, तो सभी अधिकारी एचइसी मुख्यालय गेट के पास पहुंच गये और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं, अधिकारियों के प्रदर्शन को देखते हुए निदेशक उत्पादन मुख्यालय छोड़ कर निकल गये. वहीं, भावी निदेशक कार्मिक मनोज लकड़ा से अधिकारियों ने ऑफिस से निकल जाने का आग्रह किया. इस पर उन्होंने एचइसी द्वारा बनाये जा रहे इसरो के लांचिंग पैड कार्य को देखने की इच्छा जतायी. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें साइट विजिट कराया.
BREAKING NEWS
बकाया वेतन भुगतान को लेकर अधिकारियों ने किया प्रदर्शन, कहा : कंपनी चलाने और कर्मचारियों के रोजगार की गारंटी दे प्रबंधन
अधिकारियों के प्रदर्शन को देखते हुए निदेशक उत्पादन मुख्यालय से निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement