मुख्य सचिव कार्यालय के फोन का जवाब नहीं दे रहे वरीय अफसर
राज्य में अपर मुख्य सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी मुख्य सचिव के कार्यालय से किये जानेवाले फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं. अफसरों की इस स्थिति से नाराज मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को एक पत्र लिखा है.
शकील अख्तर(रांची).
राज्य में अपर मुख्य सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी मुख्य सचिव के कार्यालय से किये जानेवाले फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं. अफसरों की इस स्थिति से नाराज मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को एक पत्र लिखा है. साथ ही यह टिप्पणी भी की है कि संबंधित अधिकारियों को फोन और रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके बावजूद फोन का जवाब नहीं देना गलत है. फोन के मामले में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सरकार के कामकाज में पारदर्शिता एवं कुशलता में अभिवृद्धि लाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर के अधिकारियों को मोबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. एक सितंबर 2021 से फोन खरीदने और रिचार्ज का भी प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद प्रायः यह देखा जाता है कि अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव अपने कार्यालय कक्ष से बाहर रहने पर अपना मोबाइल फोन नहीं उठाते हैं. संबंधित अधिकारी के कार्यालय से पता करने पर यह जानकारी मिलती है कि वह कार्यालय नहीं पहुंचे हैं या लंच आदि पर हैं. मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यालय अवधि, कार्यालय अवधि के बाद या सरकारी अवकाश के दिन जरूरी सरकारी काम निबटाने के लिए संपर्क करने की तुरंत जरूरत पड़ सकती है. ऐसी स्थिति में मुख्य सचिव कार्यालय से आये फोन का जवाब नहीं देना एक लोकसेवक के लिए अवांछनीय है. अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सरकार के मुख्य अधिकारी हैं. उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वह मुख्य सचिव कार्यालय से आये फोन का तुरंत जवाब दें. अत: यह अपेक्षा की जाती है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है