28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत मतदान को लेकर अफसर बरतें गंभीरता

बेड़ो में डीसी-एसपी ने की बैठक

प्रतिनिधि,बेड़ो

लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा बुधवार को बेड़ो पहुंचे. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों ने वहां के अफसरों के साथ चुनाव की समीक्षा की. डीसी ने इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों, बीएलओ व सुपरवाइजर से शांतिपूर्ण और शत प्रतिशत मतदान कराने की तैयारियों की जानकारी ली. डीसी ने इस दौरान रूट चार्ट की जानकारी ली. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग रजिस्टर से संबंधित प्रतिवेदनों की जांच की. सेक्टर पदाधिकारियों को सप्ताह में दो दिन अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करने को कहा गया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी को विशेष निर्देश देते हुए कहा की चुनाव में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने होगा. सभी बूथों चौकसी बरतने की बात कही गयी. मौके पर अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी, अंचल अधिकारी प्रताप मिंज, बीडीओ राहुल उरांव, डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर, थाना प्रभारी नकुल साह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें