रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों को कहा है कि सप्ताह में दो दिन फील्ड में रहें. जमीनी चुनौतियों को चिह्नित करें. स्टेक होल्डर्स से मिलें. मंत्री ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्रीमती तिर्की ने कहा कि अधिकारियों के साथ पहली बार विस्तार से बैठक हुई. उनको युवा विचारों के साथ, खुले मन से सोचने का निर्देश दिया गया. खुले दिमाग से काम करें.
स्टेकहोल्डर्स के पास जायें अधिकारी, बैठकें करें
मंत्री श्रीमती तिर्की ने कहा कि लगातार कार्यों की समीक्षा होगी. बचे हुए वित्तीय वर्ष में राशि खर्च करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने कृषक उत्पादक समूहों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. मवेशी बाजार को दुरुस्त किया जायेगा. ग्रामीण मवेशी बाजार को बढ़ावा दिया जायेगा. कोल्ड स्टोरेज बने हुए हैं, उसका बेहतर उपयोग कराया जायेगा. मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि स्टेकहोल्डर्स के पास जायें. उनके साथ बैठक करें. उनकी समस्या सुनें. योजना वहां जाकर तैयार करें. मेधा डेयरी को बढ़ावा देने का निर्णय बैठक में लिया गया है. मंत्री ने कहा कि विभाग में संभावनाओं की कमी नहीं है. किसानों को योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण लाभ उन तक नहीं पहुंच पा रहा है. इस कारण प्रखंड स्तर पर कार्यशाला और सेमिनार आयोजित करने को कहा गया है. इसका कैंलेंडर बनाने को कहा गया है.
उद्योग विभाग से साथ मिलकर होगा काम
मंत्री ने कहा कि राज्य के किसान खरीफ में अधिक ध्यान देते हैं. रबी में खेती बढ़ाना एक चुनौती है. आलू की खेती किसान तभी करेंगे, जब कोल्ड स्टोरोज और प्रोसेसिंग यूनिट रहेगी. हम उद्योग विभाग के साथ मिलकर प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर विचार करेंगे. पूंजीगत राशि से हाट-बाजार को दुरुस्त किया जायेगा. बैठक में विभागीय सचिव अबु बक्कर सिद्दीख, निदेशक कृषि डॉ ताराचंद, निदेशक उद्यान फैज अक अहमद, निबंधक सहकारिता सूरज कुमार, निदेशक पशुपालन किरण कुमार पासी, निदेशक मत्स्य एचएन द्विवेदी, निदेशक समिति विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है