जिम्मेदारी से काम करें अधिकारी : आशा
प्रखंड स्तरीय जनजाति संवाद कार्यक्रम
नामकुम. प्रखंडस्तरीय जनजाति संवाद कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. प्रखंड परिसर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, ग्राम प्रधान व काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने जमीन की ऑनलाइन रसीद, पेयजल, आवास सहित अन्य समस्या व सरना मसना की घेराबंदी, घुमकुड़िया भवन, पिरिडीह गांव में आंगनबाड़ी केंद्र, चटकपुर गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकान खोलने की मांग की. अशोक मुंडा ने सड़क किनारे सूखे पेड़ों को हटाने व कचरा उठाव की मांग की. आशा लकड़ा ने कहा कि ग्रामीणों को अपनी शिकायतों के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है. सीधे आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन या उनके कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने का निर्देश दिया. बीडीओ रेणू कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीणों को अवश्य लाभ मिलेगा. मौके पर बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजूर, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, अशोक मुंडा, रितेश उरांव, मुखिया पुष्पा तिर्की, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणू कुमारी, बीएसओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है