Loading election data...

खड़िया टानाभगत की स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे अधिकारी, रांची डीसी छवि रंजन बोले-रिम्स में करायेंगे बेहतर इलाज

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि अगर खड़िया टानाभगत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता है, तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स में भर्ती कराया जाएगा. इस संबंध में बेड़ो के बीडीओ और सीओ समेत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 2:11 PM
an image

Jharkhand News, रांची न्यूज : रांची के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर आज रविवार को रांची जिला टाना भगत संघ के अध्यक्ष खड़िया टानाभगत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जांच की गयी और दवाइयां दी गयीं. बेड़ो के बीडीओ व सीओ मेडिकल टीम के साथ खड़िया टानाभगत के घर पहुंचे और स्वास्थ्य जांच की. उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर रिम्स में इनका इलाज कराया जायेगा.

रांची डीसी छवि रंजन के निर्देश पर बेड़ो प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रवीण कुमार एवं अंचलाधिकारी (सीओ) सुमन्त टिर्की रांची जिला टानाभगत संघ के अध्यक्ष खड़िया टानाभगत के घर मेडिकल टीम के साथ पहुंचे. खड़िया टानाभगत और उनकी पत्नी का इलाज करवाया गया और उन्हें दवाइयां दी गयीं. इस मौके पर उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी.

Also Read: 150 घंटे की रिमांड खत्म,कड़ी सुरक्षा में नक्सली नेता प्रशांत बोस समेत 5 नक्सलियों का कराया जा रहा मेडिकल टेस्ट

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि अगर खड़िया टानाभगत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता है, तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स में भर्ती कराया जाएगा. इस संबंध में बेड़ो के बीडीओ और सीओ समेत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है.

Also Read: Swachh Survekshan Awards 2021 : स्वच्छ सर्वेक्षण में जमशेदपुर पुरस्कृत, थ्री स्टार रेटिंग से भी सम्मानित

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version