झारखंड में ‘भुखमरी’ के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा : हेमंत सोरेन

officials responsible for alleged starvation in jharkhand will not be spared says hemant soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि प्रदेश में कथित भुखमरी के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. कसमार प्रखंड के शिवपुर पंचायत के करमा निवासी भूखल घासी की शुक्रवार को कथित रूप से ‘भूख से हुई मौत’ पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिये हैं.

By Mithilesh Jha | March 10, 2020 7:31 PM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि प्रदेश में कथित भुखमरी के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. कसमार प्रखंड के शिवपुर पंचायत के करमा निवासी भूखल घासी की शुक्रवार को कथित रूप से ‘भूख से हुई मौत’ पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिये हैं.

साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. मुख्यमंत्री सचिवालय ने बताया कि सोरेन ने बोकारो के उपायुक्त को पीड़ित परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को बोकारो भेजकर इस मौत के कारणों की जांच करने और इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह हर ऐसे जरूरतमंद परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध करायें, जो अपने परिवार के लिए भोजन नहीं जुटा पा रहे हैं. इससे पूर्व एक ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी थी कि कसमार प्रखंड के शिवपुर पंचायत के करमा निवासी भूखल घासी की शुक्रवार को मौत हो गयी.

मुख्यमंत्री को बताया गया था कि भूखल घासी अत्यंत गरीब था. मिट्टी काटकर परिवार का भरण-पोषण करता था. साल भर पहले बीमार पड़ने की वजह से वह काम करने नहीं जाता था, जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी. आज हालत यह है कि परिवार एक वक्त का भोजन भी नहीं जुटा पा रहा है.

राशन कार्ड के लिए जिला मुख्यालय में भूखल घासी की ओर से आवेदन दिया गया था, लेकिन कार्ड नहीं बन पाया. इसकी वजह से उसका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पाया. मुख्यमंत्री ने ऐसे परिवारों की पहचान कर तत्काल उनकी मदद करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही निर्देश दिया है कि इस मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version