रांची : राज्य में शिक्षा सेवा के नवनियुक्त 36 पदाधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण के पहले दिन शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने पदाधिकारियों से कहा कि वे विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी रखें, ताकि कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी न हो. पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 45 दिनों तक चलेगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को झारखंड शिक्षा परियोजना, जेसीईआरटी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी, प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शैलेश चौरसिया, प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी भी शामिल हुए.
Post by : Prirtish Sahay