OHO Living से कामकाजी बैचलर को ठौर दे रहे ऋतुराज, रांची और पटना में तेजी से बढ़ रहा यह स्टार्टअप

रांची के डंगरा टोली के रहनेवाले ऋतुराज ने अपने स्टार्टअप ‘ओहो लिविंग’ के जरिये आज हजारों युवाओं को अंजान शहर में न सिर्फ रहने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं, बल्कि उन्हें नये लोगों से मिलाने की भी पहल कर रहे हैं. रांची और पटना जैसे शहरों में यह सेवा तेजी से आगे बढ़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2023 9:14 AM

रांची, अभिषेक रॉय : नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए किसी नये शहर में पहुंचा एक बैचलर जब किराये का घर ढूंढ़ना शुरू करता है, तो उसे बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अपनी जरूरत के मुताबिक किराये का एक घर ढूंढ़ते युवा अक्सर दर-दर भटकते हैं. रांची के डंगरा टोली के रहनेवाले ऋतुराज वर्किंग प्रोफेशनल के तौर पर इस समस्या से दो-चार हो चुके थे और इसी जद्दोजहद ने उन्हें अपने स्टार्टअप ‘ओहो लिविंग’ का आइडिया दे दिया. ऋतुराज अपने स्टार्टअप के जरिये आज हजारों युवाओं को अंजान शहर में न सिर्फ रहने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं, बल्कि उन्हें नये लोगों से मिलाने की भी पहल कर रहे हैं.

नवंबर 2019 में शुरू हुआ इस स्टार्टअप का टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चुका है. दिसंबर 2022 तक स्टार्टअप का टर्नओवर दो करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. रांची और पटना जैसे शहरों में यह सेवा तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं, मार्च से भुवनेश्वर में इसकी लांचिंग होनेवाली है. ऋतुराज के दोस्त सचिन ‘ओहो लिविंग’ के को–फाउंडर हैं, जबकि सौरव चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं.

प्रतियोगिता से मिला बिजनेस आइडिया

ऋतुराज मूलरूप से चतरा के रहनेवाले हैं. 2016 में एडमैरिट कॉलेज पटना में बीसीए की पढ़ाई करने के दौरान उन्हें बिजनेस आइडिया पेश करने का मौका मिला था. उन्होंने प्रतियोगिता के तहत हॉस्टल खोजने की समस्या का हल ढूंढ निकाला. एक वेबसाइट की मदद से शहर के कई हॉस्टल को जोड़कर विद्यार्थियों को सहूलियत देने लगे. बाद में एमबीए करने के बाद वर्किंग प्रोफेशनल्स को रेंटल होम फैसिलिटी देने लगे. इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर खोजने की जिम्मेदारी उस इलाके के युवाओंं को दिया, जो बाद में स्टार्टअप का हिस्सा बने. इसके बदले उन्हें सैलरी दी जाती है.

Also Read: रांची की रहने वाली संजू देवी घर पर कर रही मोती की खेती, जानें कैसे की इसकी शुरुआत

ऑनलाइन प्लेटफार्म से रेंटल होम खोजना आसान

कोई भी कामकाजी व्यक्ति ओहो लिविंग (www.oholiving.com) में रजिस्ट्रेशन कर नये शहर में अपने लिए रहने का ठिकाना ढूंढ सकता है. ऋतुराज की कंपनी ने रांची में ऑफिस एरिया वाले करीब 20 इलाकों में प्रॉपर्टी (फुल फर्निश्ड और सामान्य घर) लीज पर ले रखी है. इनमें बरियातू, लालपुर, कांटाटोली, हरमू, करमटोली, कांके, अशोकनगर, बहुबाजार आदि इलाके शामिल हैं. यह स्टार्टअप पटना में वर्किंग एरिया वाले 10 इलाके में भी सेवाएं दे रहा है. इसके जरिये लोगों को रहने की सुविधा के साथ गैस कनेक्शन, ग्रॉसरी कनेक्ट, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, हाउस कीपिंग, वाई-फाई जैसी सहूलियतें भी दी जा रही हैं. कामकाजी लोगों के लिए रेंटल सुविधा 5000 रुपये प्रति माह शुरू है. जरूरत पड़ने पर आसानी से लोग अपना रेंटल लोकेशन चेंज भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version