रांची : जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन के पुराने कोच बदलने की मांग की है. उन्होंने राजधानी के पुराने कोच को तेजस कोच में बदलने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, सांसद समीर उरांव और संजय सेठ को पत्र लिखा है. इस ट्रेन के कई कोच पुराने हो गये हैं. बरसात के समय बारिश का पानी कोच में गिरता है. इससे यात्रियों को परेशानी होती है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बारिश का पानी आने से यात्रियों को असुविधा हो रही है.
रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफाई कर्मी व वेंडर में मारपीट
रांची से पटना जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब ट्रेन में ऑन ड्यूटी एक सफाई कर्मचारी और वेंडर आपस में ही उलझ गये. मामला इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हो गयी. इससे वेंडर जख्मी हो गया.जानकारी के अनुसार रविवार को रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के सी1 व सी 2 कोच में सीट के नीचे गंदगी थी. यात्री ने मौके पर मौजूद वेंडर से बोला, जिसकी सूचना वेंडर ने सफाई कर्मचारी को सूचना दी. इस पर कर्मचारी समय पर नहीं आया. इसकी शिकायत वेंडर ने टीटीइ को दी. इस पर सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गया और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. वेंडर का आरोप है कि ट्रेन कोडरमा से आगे पहुंची, तो सफाई कर्मचारी ने बाहर से अपने लोगों को बुला दिया और वेंडर के साथ मारपीट की, जिससे वेंडर जख्मी हो गया. वहीं यात्रियों का कहना है कि मारपीट के दौरान एक भी रेलवे पुलिस का कर्मचारी उपस्थित नहीं थे.
Also Read : रांची : उप मुख्य श्रमायुक्त के साथ एचइसी श्रमिक संगठनों की होने वाली बैठक स्थगित