Jharkhand high court news : हेरिटेज भवन के रूप में जाना जायेगा हाइकोर्ट का पुराना भवन, चीफ जस्टिस ने किया उदघाटन

पुराने भवन में हाइकोर्ट के मध्यस्थता केंद्र और आर्बिट्रेशन सेंटर का भी उदघाटन किया गया है. हाइकोर्ट के व्हाइट हाॅल में म्यूजियम ऑफ जस्टिस बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:18 AM
an image

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के पुराने भवन को हेरिटेज (विरासत) भवन के रूप में जाना जायेगा. चीफ जस्टिस डॉ बीआर सारंगी ने गुरुवार को हेरिटेज भवन का उद्घाटन किया. पुराने भवन में हाइकोर्ट के मध्यस्थता केंद्र और आर्बिट्रेशन सेंटर का भी उदघाटन किया गया है. हाइकोर्ट के व्हाइट हाॅल में म्यूजियम ऑफ जस्टिस बनाया जायेगा. इसमें राज्य में अब तक की न्यायिक गतिविधियों से जुड़ीं वस्तुओं और पुराने रिकाॅर्ड को रखा जायेगा.

हाइकोर्ट के पुराने भवन में म्यूजियम बनेगा

पुराने हाइकोर्ट परिसर में कुछ वर्ष पहले एक नया भवन बनाया गया था. उसके निचले तल पर मध्यस्थता केंद्र और पहले तल्ले पर आर्बिट्रेशन सेंटर होगा. हाइकोर्ट के पुराने भवन में सिर्फ म्यूजियम बनेगा. मौके पर हाइकोर्ट के सभी जज, रजिस्ट्रार जनरल मो शकीर, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार सहित हाइकोर्ट के पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version