Old Pension Scheme लागू होने की खुशी में झूम उठे सरकारी कर्मचारी, CM Hemant Soren का ऐसे किया अभिनंदन
Jharkhand News : झारखंड में पुरानी पेंशन योजना लागू होने की खुशी में सरकारी कर्मचारी झूम उठे. रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा आभार एवं पेंशन विजय यात्रा-सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
Jharkhand News : झारखंड में पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू होने की खुशी में सरकारी कर्मचारी झूम उठे. आभार जताने वे सीएम आवास पहुंचे. रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा आभार एवं पेंशन विजय यात्रा-सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का अभिनंदन किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इय योजना के लागू होने से राज्यकर्मियों व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो गया.
पुरानी पेंशन योजना लागू होने से भविष्य सुरक्षित
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि जो कहते हैं, वो करते हैं. पुरानी पेंशन योजना लागू होने से झारखंड के मेहनतकश लाखों राज्य कर्मियों और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है.
जो कहते हैं
वो करते हैंराज्य के मेहनतकश लाखों राज्य कर्मियों और उनके परिवार का भविष्य हुआ सुरक्षित। पुरानी पेंशन हुई लागू।
आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के लिए अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार।
जोहार!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/yoROwaReoP— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 3, 2022
पेंशन विजय यात्रा के जरिए जताया आभार
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की खुशी में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. इसके लिए वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और आभार जताया.
पेंशन विजय यात्रा…
राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्किम, झारखण्ड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। @HemantSorenJMM pic.twitter.com/iBbiXDOiyc— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 3, 2022
खुशी से झूम रहे सरकारी कर्मचारी
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने की खुशी में सरकारी कर्मचारी झूम रहे हैं.
हाथ कंगन को आरसी क्या ??
(मुख्यमंत्री आवास पर ओल्ड पेन्शन स्कीम लागू होने की ख़ुशी में माननीय @HemantSorenJMM जी का आभार व्यक्त करते कर्मचारी बंधुगण) pic.twitter.com/W1DBLFi8zc
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) September 3, 2022
1 सितंबर से पुरानी पेंशन योजना बहाल
आपको बता दें कि झारखंड कैबिनेट ने एक सितंबर 2022 से राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर सहमति प्रदान की है. इसके पहले 15 जुलाई को लिये गये फैसले में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर बनाने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी द्वारा तय एसओपी पर स्वीकृति प्रदान की गयी. एक सितंबर से राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इसी तिथि से कर्मियों के वेतन में की जाने वाली कटौती बंद हो जायेगी.
पुरानी पेंशन योजना का एसओपी
1. पुरानी पेंशन योजना का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो एसओपी की शर्तों को मानने का शपथ पत्र देंगे और किसी तरह से अतिरिक्त वित्तीय दावा नहीं करेंगे.
2. नयी पेंशन योजना में सरकार द्वारा दिये गये अंशदान और मिलनेवाली ब्याज की राशि एनएसडीएल द्वारा सीधे सरकार को नहीं देने पर रिटायरमेंट के समय संबंधित कर्मचारी इस राशि को सरकारी खजाने में जमा करेंगे.
3. नयी पेंशन योजना में सरकारी कर्मचारियों के अंशदान की राशि एनएसडीएल से नहीं मिलने पर कर्मचारी सरकार से इसका दावा नहीं करेंगे
4. पुरानी पेंशन योजना चुननेवाले कर्मचारियों के वेतन से नयी पेंशन योजना के तहत उनके वेतन से 10% की कटौती नहीं की जायेगी
5. एनएसडीएल से सरकारी अंशदान की राशि मिलने पर उसे अलग रखा जायेगा. इसका इस्तेमाल भविष्य के पेंशन दायित्वों के लिए किया जायेगा.
6. सरकार को एनएसडीएल से कर्मचारियों के अंशदान और ब्याज की राशि मिलने पर उसे कर्मचारियों के दे दिया जायेगा. यह राशि झारखंड सामान्य भविष्य निधि के खाते में रखने का विकल्प होगा.
7. नयी पेंशन योजना लागू होने की तिथि (1/12/2004) से पुरानी पेंशन योजना लागू होने की तिथि (1/9/2022) के बीच रिटायर होनेवाले कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.
8. पुरानी पेंशन योजना लागू करने से संबंधित सभी काम का निपटारा वित्त विभाग द्वारा किया जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra