बिरसा कृषि विवि में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गयी है. राज्य सरकार के निर्देश पर विवि प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. विवि द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी संकल्प के आधार पर विवि में एक दिसंबर 2004 या इसके बाद नियुक्त हुए विवि कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गयी है.
विवि के निदेशक प्रशासन के अनुसार, बीएयू में वित्त समिति एवं प्रबंध पर्षद की अगली बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए अनुमोदन लिया जायेगा. अनुमोदन/अंगीकृत किये जाने की प्रत्याशा के आलोक में इसे भूतलक्षी प्रभाव से लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. निदेशक ने कहा है कि इस मामले में राज्य कृषि विभाग द्वारा पारित अंतिम निर्णय मान्य रहेगा. योजना लागू करने के संबंध में कुलपति के आदेश पर निदेशक प्रशासन ने विवि के नियंत्रक को यथाशीघ्र योजना लागू करने का निर्देश दिया है. विवि में ज्यादातर नियुक्तियां जुलाई 2004 में हुई हैं. दिसंबर 2004 के बाद की नियुक्ति के आधार पर अब इस योजना के तहत लगभग 60 शिक्षक व कर्मचारी आयेंगे.
बिरसा कृषि विवि में शनिवार को चार कर्मी सेवानिवृत्त हो गये. सेवानिवृत्त होने वालों में अनुवांशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग में कार्यरत सुनील कुमार सिंह, निदेशालय प्रशासन के आनंद हेम्ब्रोम, वेटनरी कॉलेज के जगत चौरिया तथा मुख्यालय के विजय टोप्पो शामिल हैं. विवि की ओर से दी गयी विदाई समारोह में सुनील कुमार सिंह सपरिवार शामिल हुए. इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष डॉ सोहन राम, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ डीएन सिंह, एसोसिएट डीन डॉ एमके चक्रवर्ती, नियंत्रक आफताब मोहसिन आदि उपस्थित थे.
Also Read: PHOTOS: रांची में New Year सेलिब्रेशन की धूम, भोजपुरी गीतों के साथ अक्षरा सिंह ने लगाये ठुमके