Loading election data...

Jharkhand News: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की खुशी, सचिवालय कर्मियों ने किया CM हेमंत सोरेन का अभिनंदन

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा परिसर में झारखंड सचिवालय सेवा संघ एवं झारखंड विधानसभा सचिवालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए रिटायरमेंट के बाद पेंशन सबसे बड़ा सहारा होती है.

By Guru Swarup Mishra | September 23, 2022 8:53 PM

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा परिसर में झारखंड सचिवालय सेवा संघ एवं झारखंड विधानसभा सचिवालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए रिटायरमेंट के बाद पेंशन सबसे बड़ा सहारा होती है. यह उनके बुढ़ापे की लाठी होती है. ऐसे में वे पूरे मान-सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें, इस बाबत हमने राज्य सरकार के कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर राज्य सरकार के कर्मियों ने यह अहम फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए उनका जोरदार स्वागत किया.

यहां के संसाधनों पर स्थानीय लोगों का हक

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में संसाधनों की कमी नहीं है. यहां के लोग भी मेहनतकश हैं. फिर भी उनको उनका उचित हक और अधिकार नहीं मिलता है. यहां के संसाधनों का इस्तेमाल दूसरे राज्यों में हो रहा है, लेकिन हमारी सरकार अब इसे लेकर काफी गंभीर है. यहां के संसाधनों पर आदिवासियों और मूल वासियों का हक है और उन्हें हम यह देने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं, जो अनवरत जारी रहेगा, जब तक कि झारखंड को हम विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा नहीं कर देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर वर्ग और तबके के प्रति सरकार की संवेदनाएं हैं. सरकार सभी की सुनेगी और सभी की करेगी, इसी संकल्प के साथ सभी के कल्याण और विकास के लिए कार्य कर रही है. हमने ऐसी योजनाएं शुरू की है, जिसकी सराहना देश के साथ विदेशों में भी हो रही है.

Also Read: झारखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को बोनस देने की तैयारी, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये भरोसा

तय कर रखा है लक्ष्य, उस दिशा में नहीं रुकेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए हमने लक्ष्य रख कर रखा है. इस राह में चाहे कितने भी रोड़े आएं, हम ना भटकेंगे और ना ही रुकेंगे. हर हाल में राज्य को आगे ले जाएंगे. आज हम राज्यवासियों को पूरे मान सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार देने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सेवा दे रहे किसी भी श्रेणी के कर्मी हों, पहले वे अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर सड़कों पर आंदोलन करते थे. धरना-प्रदर्शन का दौर हमेशा चलता रहता था. फिर भी उनकी मांगें नहीं सुनी जाती थीं. हमारी सरकार में सभी की समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदना के साथ हो रहा है. अब आपको सड़कों पर आंदोलन देखने को नहीं मिलेगा. हम शांति और सहानुभूति के साथ यथोचित समस्याओं का निराकरण करने का सिलसिला प्रारंभ कर चुके हैं.

पेंशन वाटिका में पौधरोपण

इस मौके पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने झारखंड विधानसभा परिसर की पेंशन वाटिका में पौधरोपण किया. सचिवालय कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों को झारखंड एटलस नाम की पुस्तक सप्रेम भेंट की गई. इस कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रवींद्र नाथ महतो ने भी संबोधित किया. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, विधायक दीपक बिरूवा, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद और विधानसभा के सचिव विशेष रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version