22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलिंपियाड परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरा शिड्यूल

साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने सत्र 2022-23 के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है. रांची से 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे. 15 सितंबर को एसओएफ इंटरनेशनल जेनरल नॉलेज ओलिंपियाड परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी.

रांची : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने सत्र 2022-23 के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है. विद्यार्थी स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर विभिन्न ओलिंपियाड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस सत्र से परीक्षाएं ऑफलाइन होगी. कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थी अपनी रुचि के विषय का चयन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

रांची जिले से 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे. पहले चरण की परीक्षा के बाद दूसरे चरण के लिए विद्यार्थियों का चयन जनवरी 2023 में किया जायेगा. कक्षा तीन से 12वीं के सफल विद्यार्थी ही दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे.

15 को जेनरल नॉलेज ओलिंपियाड से शुरुआत :

15 सितंबर को एसओएफ इंटरनेशनल जेनरल नॉलेज ओलिंपियाड परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी. इस वर्ष एसओएफ ने परीक्षा के लिए दो से तीन अलग-अलग तिथि जारी की है. आवेदक स्कूल सुविधानुसार ऑनलाइन डेट का चयन कर परीक्षा करा सकेंगे. ओलिंपियाड परीक्षा सात विषयों के लिए होगी.

पहली बार कॉमर्स ओलिंपियाड :

कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए पहली बार इंटरनेशनल कॉमर्स ओलिंपियाड का आयोजन होगा. ओलिंपियाड का संचालन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के सहयोग से होगा. वहीं, नेशनल साइंस ओलिंपियाड का संचालन करने की जिम्मेदारी ‘माइक्लासरूम’ को दी गयी है. जारी नोटिफिकेशन में एसओएफ के संस्थापक व निदेशक महाबीर सिंह ने कहा कि सत्र 2022-23 की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी.

एसओएफ ओलिंपियाड (सत्र 2021-22) में 68 देश के 68,000 से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को एसओएफ की ओर से पदक और छात्रवृत्ति दी जायेगी. साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल, शहर, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैंक दिया जायेगा.

परीक्षा का शिड्यूल

परीक्षा पहली तिथि दूसरी तिथि तीसरी तिथि कक्षा

नेशनल साइबर 24 नवंबर 20 दिसंबर — 1 से 10

नेशनल साइंस 18 अक्तूबर तीन नवंबर एक दिसंबर 1 से 12

इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स 10 नवंबर 22 नवंबर 13 दिसंबर 1 से 12

इंटरनेशनल इंग्लिश 22 सितंबर 14 अक्तूबर एक नवंबर 1 से 12

इंटरनेशनल जेनरल नॉलेज 15 सितंबर 11 अक्तूबर — 1 से 10

इंटरनेशनल कॉमर्स 22 दिसंबर 24 जनवरी , 23 — 11 व 12

इंटरनेशनल सोशल स्टडीज 22 दिसंबर 24 जनवरी, 23 — तीन से 10

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें