11 महिला समितियों के बीच बांटे 42 लाख रुपये
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को सिल्ली प्रखंड मुख्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया.
सिल्ली. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को सिल्ली प्रखंड मुख्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. सिविल जज अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है. योजनाओं की जानकारी के अभाव में महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. अब के समय में चीजें सरल और सहज हो गयी है, महिलाओं के लिए कानूनी मदद निःशुल्क है. घरेलू हिंसा आम हो गयी है. कानून की मदद से करीब तीन महीने में आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाता है. उन्होंने प्रखंड और थाने स्तर पर नियुक्त सभी पीएलवी से ग्राम और प्रखंड स्तर पर ही मामले को मध्यस्ता से सुलझाने के लिए प्रयास किए जाने को कहा. 11 महिला समितियों को 42 लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया. कई किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य परिसंपत्तियां का भी वितरण किया गया.
बाल विकास परियोजना ने लगाया पोषण शिविर
मौके पर बीडीओ अनिल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलाकांत महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बलराम मुंडा, बीपीएम अमिता कुमारी सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति व जन जाति, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग, विधवा, कृषक समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. पोषण स्टाॅल लगाया. गोद भरायी की. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कार्यालय में बाल विकास परियोजना की ओर से पोषण शिविर का आयोजन किया गया. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जरूरी जानकारी व पोषण सामग्री उपलब्ध कराया गया. जज अभिषेक श्रीवास्तव ने स्टॉल का निरीक्षण किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी की उपस्थिति में कई महिलाओं की गोद भराई की गयी. मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं सहित महिलाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है