मंईयां योजना की राशि खाते में जाने पर सीएम बोले, जो मैंने कहा उसे रिकाॅर्ड समय में पूरा किया
मैंने जो वादा अपने राज्य की महान जनता से किया था, उसे पूरा कर रहा हूं. हर मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में हर माह 2500 रुपये भेजे जायेंगे.
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जो मैंने कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया. दिसंबर से महिलाओं के खाते में 25-25 सौ रुपये भेजेा जाने लगे हैं. 28 दिसंबर को सीएम नामकुम में कार्यक्रम आयोजित कर खाते में राशि भेजने की योजना का शुभारंभ करनेवाले थे, लेकिन राष्ट्रीय शोक की वजह से इसे टाल दिया गया. सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन के कारण मंईयां सम्मान का 28 दिसंबर काे होनेवाला कार्यक्रम टाल दिया गया है. हालांकि मैंने जो वादा अपने राज्य की महान जनता से किया था, उसे पूरा कर रहा हूं. हर मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में हर माह 2500 रुपये भेजे जायेंगे.
देश में पहली बार 2500 का लगा होर्डिंग्स
राज्यभर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर 28 दिसंबर को ही मंईयां सम्मान योजना को लेकर होर्डिंग्स लगाये गये हैं. जिसमें लिखा हुआ है देश में पहली बार झारखंड दे रहा बहन-बेटियों को खुशियों का उपहार, 2500 रुपये मासिक, हर मंईयां को हर साल 30 हजार रुपये दिये जायेंगे. नेक इरादा, निभाया वाद. पिंक कलर में ये होर्डिंग्स लगाये गये हैं.झामुमो ने कहा : सीएम ने वादा पूरा किया
झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता से किये गये एक-एक वादे को पूरा कर रहे हैं. हर मंईयां के खाते में हर माह 2500 रुपये खाते में भेजना आरंभ कर दिया गया है. जो वादा पार्टी ने किया, वह सरकार ने पूरा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है