कार्यालयों में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अन्य कर्मियों की भी जांच करायी जाये
कार्यालयों में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अन्य कर्मियों की भी जांच करायी जाये
रांची : सचिवालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वहां के बाकी कर्मियों की जांच नहीं करायी जा रही है. उक्त कर्मी के संपर्क में आनेवाले अन्य कर्मियों की जांच के मामले में अनदेखी की जा रही है. एहतियात के तौर पर केवल एक या दो दिन दफ्तर बंद किया जा रहा है.
झारखंड सचिवालय सेवा संघ के महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमित कर्मी के संपर्क में आये सारे कर्मियों की जांच आवश्यक है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी जहां-जहां सचिवालय में कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, वहां के कर्मियों की जांच नहीं कराई गयी है.
Post by : Pritish Sahay