वेतन नहीं मिला, तो भूख हड़ताल
हटिया मजदूर यूनियन ( सीटू) के कार्यालय में मई दिवस पर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि एचइसी के मजदूरों का वेतन भुगतान पांच मई तक नहीं हुआ
रांची : हटिया मजदूर यूनियन ( सीटू) के कार्यालय में मई दिवस पर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि एचइसी के मजदूरों का वेतन भुगतान पांच मई तक नहीं हुआ, तो वे एचइसी मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि कारखाना एक्ट में संशोधन कर आठ घंटे काम के अधिकार को 12 घंटे करने का विरोध किया जायेगा. सरकार के इस कदम का मजदूर कड़ा विरोध करेंगे. वहीं दूसरे राज्य से झारखंड लौटने वाले मजदूरों को सरकार प्रतिमाह दस हजार रुपये दे, जब तक कि उन्हें काम नहीं मिल जाता.