डीसी-एसएसपी पहुंचे, बनायी रणनीति
बेड़ो : सोमवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता व एडीएम लोकेश झा बेड़ो प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. स्थानीय प्रशासन के साथ रणनीति बनायी. प्रखंड कार्यालय के नये भवन को कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. साथ ही उपायुक्त ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही है. इससे पूर्व अधिकारियों […]
बेड़ो : सोमवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता व एडीएम लोकेश झा बेड़ो प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. स्थानीय प्रशासन के साथ रणनीति बनायी. प्रखंड कार्यालय के नये भवन को कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. साथ ही उपायुक्त ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही है. इससे पूर्व अधिकारियों ने करांजी गांव की सीमा के रास्ते के बैरियर और चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. पुलिस जवानों को निर्देश दिया कि कोनटेनमेंट जोन में किसी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
हाउस टू हाउस लोगों की सैंपलिंग होगी. गांव में सारी सुविधाएं मुहैया करायी जानी हैं, उसी के संबंध में रिव्यू कराने आये हैं.करांजी गांव सील, आना-जाना हुआ बंदकरांजी गांव को कोनटेनमेंट जोन के अंदर होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. किसी को भी घर के बाहर नहीं आने दिया जायेगा, न ही उस गांव में किसी को प्रवेश करने दिया जायेगा. रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज का पता चलने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. उधर, करांजी में विधायक बंधु तिर्की चार सेनिटाइजर मशीन वालों के साथ पहुंचे. इस मशीन से पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व घरो को सेनेटाइज किया जा रहा है.